Move to Jagran APP

सात लड़कियों की जोड़ी तलाशेगी महिलाओं का हुनर, कैसे रखेंं मन की बात बताएंगी ये बेटियां

सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन एंड कंपेन से जुड़ी सात लड़कियों की उस जोड़ी ने समाज में बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए मुहिम शुरू की है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 11:53 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 03:08 PM (IST)
सात लड़कियों की जोड़ी तलाशेगी महिलाओं का हुनर, कैसे रखेंं मन की बात बताएंगी ये बेटियां
सात लड़कियों की जोड़ी तलाशेगी महिलाओं का हुनर, कैसे रखेंं मन की बात बताएंगी ये बेटियां

जेएनएन, चंडीगढ़। कोई भी विरोध बदलाव और अच्छे लिए हो तो वह क्रांतिकारी होता है। यह बदलाव पहले घर से शुरू होता है, फिर परिवार से... और फिर समाज में। हाथ से हाथ मिलाकर बदलाव की मुहिम शुरू की जाए तो निसंदेह उसके अच्छे ही नतीजे सामने आते हैं। कुछ ऐसी ही मुहिम शुरू की है सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन एंड कंपेन से जुड़ी सात लड़कियों की उस जोड़ी ने, जो समाज में बेटियों को उनका हक दिलाना चाहती हैं, उन्हेंं सम्मान से जीना सिखाना चाहती हैं और घर-परिवार के एक कोने में दबी बैठी महिलाओं-लड़कियों के भीतर के हुनर को बाहर लाकर उन्हेंं खुली आजादी में सांस दिलाने का जज्बा रखती हैं।

loksabha election banner

इस पूरी मुहिम के सूत्रधार हैं सेल्फी विद डाटर फाउंडेशन एंड कंपेन के संस्थापक जींद जिले के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान, जिनकी सेल्फी विद डाटर मुहिम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कई बार सराह चुके हैं। लड़कियों व महिलाओं को सामाजिक रुतबा दिलाने के लिए एक के बाद एक अभियान शुरू करने वाले सुनील जागलान ने इस बार 'प्रेस कान्फ्रेंस बॉय हर' अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान का मकसद यह है कि कोई भी लड़की या महिला यदि समाज में मीडिया के जरिये अपनी बात रखना चाहती है तो उसे क्या तरीका अपनाना चाहिए।

सुनील जागलान ने स्पष्ट किया कि यह जरूरी नहीं कि प्रेस कान्फ्रेंस कोई खामियां उजागर करने के लिए ही की जाएं। प्रेस कान्फ्रेंस को अच्छाई और सामाजिक बदलाव को सामने लाने तथा बुराइयों का विरोध करने का बड़ा प्लेटफार्म है, जो किसी के लिए भी बड़ा उदाहरण बन सकता है। चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. संजय पांडेय ने डिजिटल मंच के जरिये लड़कियों को प्रेस कान्फ्रेंस का अर्थ, उसके प्रकार, कान्फ्रेंस शुरू करने के तरीके और उसमें आने वाली बाधाओं को फेस करने के बारे में बारीकी से जानकारी दी। सुनील जागलान ने कहा कि फांउडेशन का प्रयास है कि वह गांव स्तर पर एक लडक़ी को प्रवक्ता के रूप में स्थापित करें जो महिलाओं की समस्याओं को मीडिया के माध्यम से समाज के सामने रखे। इसके अलावा हरियाणा के कई जिलों की वालंटियर ने भाग लिया।

वेबिनार के उद्घाटन सत्र में जूनियर पत्रकार के रूप में कालका क्षेत्र की नौ वर्षीय दिव्यांशी गौड़ ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के आवागमन तथा उन्हेंं व उनकी वजह से कोरोना के जोखिम की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। सेल्फी विद डॉटर अभियान की ब्रांड एंबेसडर की उम्मीदवार अंजुम इस्लाम, रिजवाना खान, वसीमा, शहनाज बानो, अरस्तुन खान तथा सेल्फी विद डॉटर के सिग्नेचर अभियान की ब्रांड एंबेसडर अनवी अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे। सेल्फी विद डाटर फॉर सिंगल वूमैन की विजेता पूजा भी अभियान से जुड़ी। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश भारद्वाज, संजीव शर्मा और प्रवीण पांडे ने अभियान की लांचिंग पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लड़कियां इस अभियान से जुडकऱ हरियाणा को नई पहचान देंगी।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर... CIPHET ने तैयार की फल-सब्जियों को कीटाणुरहित करने की तकनीक, ऐसे काम करेगी मशीन

यह भी पढ़ें: किसानों पर फोकस BJP की रणनीति, किसान क्रेडिट कार्ड से पंजाब के गांवों में पैठ बनाएगी पार्टी

यह भी पढ़ें: बड़ी शातिर दिमाग हैं ये महिलाएं, NRI की कोठियों पर करती थीं कब्जा, पकड़े जाने पर उतार लेती थी कपड़े

यह भी पढ़ें: GST Forgery: हिसार में फर्जी फर्म पाई गईं, गिफ्ट कार्ड फर्मों तक पहुंचाने वालों की भूमिका की जांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.