Move to Jagran APP

हरियाणा जातीय हिंसा में संदिग्ध 13 अधिकारी निलंबित

हरियाणा सरकार ने प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने तीन एचसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है तो साथ ही सात डीएसपी को हटाने की तैयारी है।

By Sachin BajpaiEdited By: Published: Fri, 20 May 2016 05:11 PM (IST)Updated: Fri, 20 May 2016 10:51 PM (IST)
हरियाणा जातीय हिंसा में संदिग्ध 13 अधिकारी निलंबित

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ । हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान आगजनी, लूटपाट और हिंसा में संदिग्ध भूमिका वाले अफसरों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। हरियाणा सरकार ने प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट पर तेजी के साथ कार्रवाई करते हुए तीन एसडीएम और 10 डीएसपी को निलंबित कर दिया है। जिन अफसरों पर गाज गिरी हैं, वे दंगों के दौरान रोहतक, सोनीपत, हिसार और झज्जर जिलों में तैनात रहे हैं।

loksabha election banner

स्पेशल पॉवर वाले अफसरों के भी आदेश नहीं माने डीसी-एसपी ने

प्रदेश सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस) और पुलिस सेवा (एचपीएस) के अधिकारियों का निलंबन कर दागी आइएएस और आइपीएस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने का संकेत दे दिया है। सरकार ने शुक्रवार दोपहर पहले तीन एचसीएस अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। फिर शाम को 10 एचपीएस अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश आए। प्रकाश कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान 90 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को निलंबित किए गए एचसीएस अधिकारियों में हांसी के एसडीएम एवं हिसार के आरटीए जगदीप सिंह, गोहाना के पूर्व एसडीएम धर्मेद्र सिंह और झज्जर के एसडीएम पंकज कुमार शामिल हैं। धर्मेद्र सिंह फिलहाल फिरोजपुर झिरका में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं, जबकि जगदीप सिंह और पंकज कुमार पुराने पदों पर बरकरार चल रहे थे।

निलंबित किए गए 10 एचपीएस अधिकारियों में रोहतक (कलानौर) के तत्कालीन डीएसपी सुखबीर सिंह (मौजूदा पोस्टिंग डीएसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो), महम के तत्कालीन डीएसपी सुरेंद्र सिंह (मौजूदा पोस्टिंग डीएसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो), रोहतक मुख्यालय के डीएसपी विजेंद्र सिंह, डीएसपी रोहतक पवन कुमार, बेरी के डीएसपी जगत सिंह, हांसी के तत्कालीन डीएसपी संदीप मलिक (मौजूदा पोस्टिंग डीएसपी सीआईडी) और लोहारू के डीएसपी राजबीर सिंह शामिल हैं। इनके अलावा गोहाना के तत्कालीन डीएसपी विनोद कुमार (मौजूदा पोस्टिंग एसीपी फरीदाबाद), सोनीपत के डीएसपी सुनील कुमार और गन्नौर के तत्कालीन डीएसपी सतीश कुमार (मौजूदा पोस्टिंग डीएसपी खरखौदा) को भी निलंबित किया गया है।

हटाए गए डीएसपी में आधे जाट व आधे गैर जाट

इससे पहले भी दो डीएसपी हटाए जा चुके हैं। इनकी कुल संख्या अब 12 हो गई है। इनमें से आधे जाट और आधे गैर जाट डीएसपी हैं। इसी तरह दो जाट और एक गैर जाट एसडीएम हटाए गए हैं।

धीरे-धीरे लगेगा सभी अधिकारियों का नंबर

हरियाणा सरकार जातीय ¨हसा में शामिल सभी 90 अधिकारियों पर कार्रवाई करने के मूड में है। प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दागी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, लेकिन एकमुश्त कार्रवाई करने की बजाय धीरे-धीरे इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार यदि एक साथ बड़ी कार्रवाई करेगी तो अफसरशाही में विद्रोह हो सकता है। अगले कुछ दिनों में कुछ और अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।

सरकार की नाकामी से हुई जाट आरक्षण आंदोलन में हिंसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.