Move to Jagran APP

कैबिनेट फेरबदल : कैैप्टन अभिमन्यु को जोर का झटका, कविता और पंवार का कद बढ़ा

सीएम मनोहरलाल नए मंत्रियों को विभाग दे दिए हैं। वहीं कुछ वरिष्‍ठ मंत्रियों के विभागों में कटाैती हुर्इ व कुछ के विभाग बढ़े हैं। कैप्टन अभिमन्‍यू से उद्योग सहित चार विभाग छिने हैं।

By Test1 Test1Edited By: Published: Sat, 23 Jul 2016 08:18 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jul 2016 10:23 AM (IST)
कैबिनेट फेरबदल : कैैप्टन अभिमन्यु को जोर का झटका, कविता  और पंवार का कद बढ़ा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का नए सिरे से आवंटन कर दिया गया है। वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को छोड़कर अधिकतर कद्दावर मंत्री अपने विभाग बचाने में कामयाब रहे। कैप्टन से उद्योग एवं वाणिज्य सहित चार विभाग छीने गए हैं । नए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कविता जैन, राव नरबीर और कृष्णलाल पंवार का कद बढ़ा है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी अपने अधीन के पांच विभागों के प्रभार छोड़े।

prime article banner

शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के पास सात और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के पास पांच विभाग बरकरार रहे। प्रो. रामबिलास शर्मा से नागरिक उड्डयन विभाग वापस लेकर इलेक्ट्रॉनिक विभाग सौंपा गया है, जबकि धनखड़ से सिंचाई विभाग लेकर खनन एवं भू-गर्भ विभाग दिया गया है। सिंचाई विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद अपने पास रख लिया है।

पढ़ें : भाजपा ने मंत्रिमंडल विस्तार में फिर खेला जाट कार्ड

विज की जिम्मेदारी बढ़ी

खेल मंत्री अनिल विज के भारी विभागों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। उनके पास पहले पांच विभाग थे, जो अब छह हो गए। पिछली बार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक माना गया था, लेकिन इस बार दोनों विभागों को अलग-अलग कर दिया गया है। विज से इलेक्शन डिपार्टमेंट वापस लेकर साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने छोड़े पांच विभाग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पास से पांच विभाग विभिन्न मंत्रियों को आवंटित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री के पास पहले 14 विभाग थे, जो अब 10 रह गए हैं। उन्होंने पांच विभाग विभिन्न मंत्रियों को दिए तो एक विभाग अपने पास वापस लिया है। वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से जो चार विभाग वापस लिए गए हैं, उनमें पर्यावरण, उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम एवं रोजगार तथा ईएसआइ विभाग शामिल हैं।

पढ़ें : मनोहर मंत्रिमंडल से सर्राफ समेत दो की होगी छुट्टी, बनेंगे 3 नए मंत्री

राव, जैन और पंवार को प्रमोशन

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, कविता जैन और कृष्ण लाल पंवार का कद बढ़ाया गया है। हालांकि राव व जैन के विभागों में भी मामूली बदलाव किया गया। राव के पास पहले तीन विभाग थे, जो अब चार हो गए हैं। उनसे औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग लेकर वास्तुकार (आर्किटेक्चर) और नागरिक उड्डयन विभाग दिया गया है।

पहले आर्किटेक्चर सीएम के पास और नागरिक उड्डयन विभाग प्रो. रामबिलास शर्मा के पास था।

कैबिनेट मंत्री कविता जैन के पास पहले तीन विभाग थे, जो अब चार हो गए। उनसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग वापस लेकर कला एवं सांस्कृतिक मामले, सूचना व जनसंपर्क और सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग नए सौंपे गए हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के पास दो विभाग थे। सीएम ने उन्हें अपने पास से जेल विभाग सौंप दिया है।

पढ़ें : मनोहर कैबिनेट के चार मंत्री हाईकमान के निशाने पर

विपुल गोयल उद्योग मंत्री, कैप्टन व राव के तीन विभाग मिले

नए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोयल को उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण और औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों का मंत्री बनाया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य व पर्यावरण विभाग पहले कैप्टन अभिमन्यु के पास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग राव नरबीर के पास थे।

ग्रोवर को बिक्रम यादव के दोनों पुराने विभाग, कविता जैन से भी जुड़े

नए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनीष ग्रोवर को भी तीन विभाग सौंपे गए हैं। उन्हें निवर्तमान मंत्री बिक्रम सिंह यादव के दो पुराने विभाग सहकारिता और प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों विभागों में ग्रोवर स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। उन्हें शहरी स्थानीय निकाय विभाग भी मिला है, लेकिन वे शहरी निकाय मंत्री कविता जैन के साथ अटैच किए गए हैं।

पढ़ें : डेढ़ करोड़ की लैंड क्रूजर कार में चलेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल

बनवारी लाल के पास घनश्याम सर्राफ के विभाग, सीएम ने साथ जोड़ा

तीसरे नए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. बनवारी लाल को उनकी इच्छा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग तो नहीं मिल पाया, लेकिन घनश्याम सर्राफ का जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग उन्हें ही सौंपा गया है। इस विभाग में बनवारी लाल स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। अक्षय ऊर्जा विभाग में उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ अटैच किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों में बांटे अपने पांचों विभाग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पास से पांच विभाग अन्य मंत्रियों को सौंप दिए हैं। इनमें खनन एवं भू-गर्भ विभाग, वास्तुकार, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जेल तथा सूचना-जनसंपर्क और सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग शामिल हैं। खनन विभाग ओमप्रकाश धनखड़ को, वास्तुकार विभाग राव नरबीर को, साइंस एंड टेक्नालॉजी अनिल विज को, जेल कृष्ण लाल पंवार को और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कविता जैन को दिया गया है।

पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में पक रहा कुछ खास, अजय यादव व सीएम की गुप्त मुलाकात

बेदी का एक विभाग कम, पर दो विभागों में फ्री-हैंड

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का एक विभाग कम दिया है, लेकिन जिन दो विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहां उन्हें फ्री-हैंड काम करने का मौका दिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में बेदी पहले कविता जैन के साथ अटैच थे, लेकिन अब यह विभाग कविता जैन के पास नहीं रहा।

बेदी इस विभाग में स्वतंत्र प्रभार के रूप में काम करेंगे। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री के रूप में बेदी का स्वतंत्र प्रभार बरकरार रखा गया है। वहीं महिला एवं बाल विभाग से उन्हें अलग कर दिया गया है।

पढ़ें : मनोहर मंत्रिमंडल में हाेगा फेरबदल, कुछ के विभाग बदलेंगे व दो-तीन होंगे बाहर

कांबोज ज्यों के त्यों, सैनी को लेबर का स्वतंत्र प्रभार

राज्य मंत्री कर्ण देव कांबोज के विभागों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनके पास खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का काम बरकरार रखा गया है। वन विभाग में उन्हें वन मंत्री राव नरबीर के साथ अटैच रखा गया है।

राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी को कैप्टन अभिमन्यु से श्रम एवं रोजगार विभाग लेकर स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। मगर अक्षय ऊर्जा विभाग में उन्हें मुख्यमंत्री से अलग कर दिया गया है। खान एवं भू गर्भ विभाग में सैनी अब धनखड़ के साथ अटैच किए गए हैं। पहले इसी विभाग में सैनी मुख्यमंत्री के साथ अटैच थे।हरियाणा की राजनीति की ताजा हलचल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK