Move to Jagran APP

रामबाग पर खर्च होंगे साढ़े 26 लाख

संवाद सहयोगी, पिंजौर : शहर के सबसे पुराने श्मशान के बाहर रामबाग सुधार कमेटी एक बैठक का आयोजन किया गय

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 30 May 2017 01:00 AM (IST)
रामबाग पर खर्च होंगे साढ़े 26 लाख
रामबाग पर खर्च होंगे साढ़े 26 लाख

संवाद सहयोगी, पिंजौर : शहर के सबसे पुराने श्मशान के बाहर रामबाग सुधार कमेटी एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। शिवालिक बोर्ड के सदस्य हर्ष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा मोरनी में 5 करोड़ पिंजौर-कालका के लिए दिए थे। उसमें से 1 करोड़ रुपये प्रशासन के पास आ गए हैं जिनमें से करीब साढ़े 26 लाख रुपये श्मशान के सुधार के लिए खर्च किए जाएंगे। बैठक में रामबाग कमेटी के चुनाव भी करवाए गए। जिसमें सर्वसम्मति से शेरचंद चावला व महेद्र वाल्मीकि को संरक्षक, पूर्व पार्षद व पूर्व सरपंच संत कुमार को चेयरमैन, पंजाबी सभा के पूर्व उपचेयरमैन सुरेंद्र साहनी को उपचेयरमैन, शिवालिक बोर्ड के सदस्य हर्ष कुमार को प्रधान, बलजीत सैनी बीता को वरिष्ठ उपप्रधान, वार्ड-5 के पार्षद कृष्ण लाल लाबा व वार्ड-4 के पार्षद सतिंद्र टोनी को उपप्रधान, सुरेद्र छिदा को महासचिव, आत्मप्रकाश को उपसचिव व कोषाध्यक्ष, भारत भूषण को सहकोषाध्यक्ष, विजय बंसल व देवव्रत चौधरी को कानूनी सलाहकार, सौरव बत्रा और कुलवंत को मीडिया प्रभारी, बलदेव सिंह, नराता जबरोट, विजय अग्रवाल, धनराज गिरि, अश्वनी कुमार व देव कुमार कुक्कू, गुरचरण मनोचा, रमेश सैनी व जगमोहन चंदेल को सलाहकार नियुक्त किया गया। कमेटी के नवनियुक्त संरक्षक शेरचंद चावला व प्रधान हर्ष कुमार ने बताया कि नव नियुक्त कमेटी के सदस्य आगामी 1 जून से अपना कार्यभार संभालेगी। माह के हर दूसरे रविवार को कमेटी की बैठक की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.