Move to Jagran APP

पिंजौर को कैसे भी जाम से दिलाओ निजात

संस, पिंजौर : पिंजौर में ट्रैफिक अवरुद्ध और जाम की समस्या कई वर्षाें से लगातार चली आ रही है। अकसर वा

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Mar 2017 01:09 AM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2017 01:09 AM (IST)
पिंजौर को कैसे भी जाम से दिलाओ निजात
पिंजौर को कैसे भी जाम से दिलाओ निजात

संस, पिंजौर : पिंजौर में ट्रैफिक अवरुद्ध और जाम की समस्या कई वर्षाें से लगातार चली आ रही है। अकसर वाहन चालकों को पिंजौर में से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पूरा दिन पिंजौर मेन बाजार में वाहन कछुआ चाल में रेंगते ही नजर आते हैं, इससे वाहनों की लंबी लाइनें खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। इस समस्या को देखते हुए लोगों की माग पर पुलिस प्रशासन द्वारा पिंजौर में से ट्रकों की एंट्री के लिए दिन में तीन समय के लिए रोक लगा दी गई थी परंतु इससे कुछ हद तक ही निजात मिल पाई है। जब ट्रकों की एंट्री बंद होती है, उस समय टी प्वाइंट ऑटो, मैक्सी कैब व टाटा मैजिक वालों की खूब मनमानी रहती है, जहां दिल किया गाड़ी रोककर सवारियो का इंतजार करने लगे और मेन बाजार में भी जगह-जगह पर रोकर सवारियों को भरने लगते हैं।

loksabha election banner

ढलान से वाहन सरकने का भी रहता डर

उधर, पिंजौर मेन बाजार में ट्रकों की रोक लगने के समय ट्रक चालक जीरकपुर-शिमला हाईवे पर सूरजपुर के पास रामपुर सियुड़ी व लाहौर घाटी पर ही खड़े कर देते हैं जिससे हाईवे की चौड़ाई कम होने से यहां चलने वाले वाहनों को परेशानी होती है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ढलान के कारण ट्रकों के पीछे आने का भी खतरा बना रहता है।

दो साल पहले हुए हादसे के बाद जागा था प्रशासन

करीब दो वर्ष पूर्व पिंजौर मेन बाजार में स्कूल में छुट्टी के समय स्कूल बस से उतरकर सड़क पार करते समय बच्चे और उसके दादा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया था। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा पिंजौर मेन बाजार में स्कूलों में जाते समय और छुट्टी के समय ट्रकों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी।

अब दिन में तीन समय रहती बंदी

बाद में प्रशासन द्वारा दिन में तीन समय ट्रकों को बंद किया गया था, जिसमें दिन में सुबह साढ़े 7 से साढ़े 10 बजे तक, दोपहर 1 से 3 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक एंट्री बंद की गई थी।

बाईपास से होगा समस्या का समाधान

पिछले करीब 6 वर्ष पूर्व हरियाणा की तत्कालीन काग्रेस की हुडडा सरकार ने समाधान के लिए सूरजपुर से नालागढ़ हाईवे 105 पर सुखोमाजरी तक बाईपास को मंजूर किया था। परन्तु अभी तक इस पर न तो पहले काग्रेस सरकार काम शुरू करवा पाई अब न ही अभी तक भाजपा की सरकार ने काम शुरू करवाया है। गौरतलब है कि पिंजौर में से निकलने वाले बड़े वाहन करीब 70 प्रतिशत नालागढ़ रोड से होकर बद्दी, नालागढ़ व बरोटीवाला जाते हैं। इसकी वजह से ही यहां यातायात अवरुद्ध रहता है।

विधायक लगातार संपर्क में

उधर, बाईपास को लेकर भाजपा जिला उपप्रधान अमरीश शर्मा ने कहा कि विधायक लतिका शर्मा के प्रयास से बाईपास शुरू करवाने की प्रक्रिया तेज हुई है। अब इसका टेंडर काल कर लिया गया है, जिसकी आखिरी तारीख 3 अप्रैल है। करीब साढ़े 7 किलोमीटर लंबे इस बाईपास को 98 करोड़ 25 लाख की लागत से दो साल के अंदर बनाया जाना है। इस पर लगातार विधायक सम्पर्क में है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक चालकों को हिदायतें दी गई है कि एंट्री बंद के समय रोड से नीचे एक ही लाइन में वाहन खडे़ किए जाएं। कई बार इसमें नए ट्रक चालक आ जाते हैं, उन्हें पता नहीं होता। हालाकि इसके लिए चालान भी काटे जाते हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

-उमेद सिंह, एसएचओ, ट्रैफिक, पचंकूला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.