Move to Jagran APP

गैर कानूनी शब्द पर टकराव होने से बचा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधा

By Edited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 08:45 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 08:45 PM (IST)
गैर कानूनी शब्द पर टकराव होने से बचा

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले राम-राम, हाथ जोड़ अभिवादन और एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछने में मशगूल रहे। स्पीकर कंवर पाल के सदन में आते ही कार्यवाही शुरू हुई।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री मनोहर लाल, नेता विपक्ष अभय चौटाला, कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, भाजपा विधायक सुभाष बराला, हजकां विधायक दल के नेता कुलदीप बिश्नोई और स्पीकर कंवर पाल गुर्जर के शोक प्रस्ताव पर श्रद्धांजलि अर्पित करते ही दो मिनट के मौन के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच अनेक मुद्दों पर मचने वाले घमासान से पहले सदन पूरी तरह से शांत दिखा। हालांकि शोक प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक आपस में टकराते-टकराते बचे। धोलेड़ा स्टोन क्रेशर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते समय कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने इलीगल (अवैध) शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने यह शब्द स्टोन क्रेशर के लिए इस्तेमाल किया।

मुख्यमंत्री ने सदन स्थगित होने से पहले स्पीकर से इलीगल शब्द को कार्यवाही से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस शब्द को कार्यवाही से हटाया जाए। शोक प्रस्ताव के दौरान इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। इस पर चर्चा के लिए बहुत समय है।

कांग्रेस विधायक कर्ण सिंह दलाल इस पर आपत्ति जताने लगे और क्रेशर को अवैध ठहराने को सही बताया। मगर सत्ता पक्ष की ओर से इसे बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी गई। बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही सुबह दस बजे शुरू होगी। प्रश्नकाल के दौरान ही हंगामे के आसार हैं, चूंकि इनेलो और कांग्रेस काम रोको के साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने वाले हैं। इन्हें अस्वीकार किए जाने पर विपक्ष हंगामा कर सकता है।

इनेलो व कांग्रेस ने कई मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रखी है। भाजपा विधायक भी जवाब देने के लिए तैयार हैं, इसलिए माहौल में खूब गरमाहट रहेगी।

इन्हें दी गई श्रद्धांजलि

. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी सुव्रा मुखर्जी

. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री चांद राम

. पूर्व राज्य मंत्री शाम दास मुखीजा

. विधान सभा के पूर्व सदस्य अमीर चंद मक्कड़ व देवेंद्र कुमार बंसल

. स्वतंत्रता सेनानी डॉ. नंद लाल भारती, जयदेव व भोला राम

. शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत, निरीक्षक कांशीराम, सुबेदार जगरूप सिंह, हवलदार हरस्वरूप सिंह, हवलदार रणजीत सिंह व सिपाही सुनील कुमार, हवलदार राजेश कुमार, लांस नायक सुरेश, नायक देवेन्द्र कुमार, सिपाही रजनीश कुमार, नायक हरदीप सिंह, सिपाही कमलदीप व सुरेश कुमार, सिपाही रॉकी व नवीन।

. पंजाब के गुरदासपुर आंतकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह, तीन पुलिस कर्मियों व तीन नागरिकों, सांसदों, विधायकों तथा पूर्व सांसदों व विधायकों के निकट संबंधियों एवं धौलेड़ा क्रेशर हादसे में मारे गए 11 लोगों को।

- श्रद्धांजलि देते समय स्पीकर कंवर पाल की जुबान फिसली और वे पूर्व राष्ट्रपति कलाम को प्रधानमंत्री बोल गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.