Move to Jagran APP

पंचकूला जोन में 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

पंचकूला : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डने सोमवार को बाहरवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। पंचकूला रीजन ( हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्मीर व चंडीगढ़ ) में इस बार भी लड़कियां लड़कों के मुकाबले आगे रहीं । इस रीजन में 80.38 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। 86.99 प्रतिशत लड़कियां सफल रही हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 75.53 फीसदी ही रहा है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Mon, 25 May 2015 04:13 PM (IST)Updated: Mon, 25 May 2015 08:47 PM (IST)
पंचकूला जोन में 12वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

पंचकूला : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डने सोमवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। पंचकूला रीजन ( हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व चंडीगढ़ ) में इस बार भी लड़कियां लड़कों के मुकाबले आगे रहीं । इस रीजन में 80.38 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 86.99 प्रतिशत लड़कियां सफल रही हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 75.53 फीसदी ही रहा है।

loksabha election banner

पिछले साल के मुकाबले बाहरवीं कक्षा का परिणाम कम रहा। साल 2014 में पास प्रतिशत 84.23 था। इस बार सरकारी स्कूलों के मुकाबले प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा।

क्षेत्रीय अधिकारी आरजे खांडेराव के अनुसार, पंचकूला रीजन मेंपरीक्षा में 157382 विद्यार्थी बैठे ​थे । इनमें से कुल 126496 विद्यार्थी पास हुए हैं। कुल 90799 लड़कों ने बाहरवीं की परीक्षा दी, जिनमें से 68576 पास हुए ।66583 लड़कियां ने परीक्षा दी जिसमें से 57920 पास हुईं। उनका पास प्रतिशत 86.99 रहा । उन्होंने बताया कि सरकारी एव सहायता प्राप्त स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 68.28 रहा और 74.50 लड़कियां पास हुईं।

प्राइवेट स्कूलों के 76.55 प्रतिशत लड़के और 88.48 फीसदी लड़कियां पास हुईं। सेंट्रल तिब्बतियन स्कूलों के 78.81 प्रतिशत लड़के पास और 91.10 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं । इसी प्रकार से जेएनवी स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 95.80 और लड़कियों का 97.08 रहा । केवीएस स्कूलों के 92.11 लड़के और 95.03 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं ।

पंचकूला का पास प्रतिशत 88.88 रहा, चंडीगढ़ का पास 76.10 प्रतिशत, मोहाली का पास प्रतिशत 77.27 रहा।
पंचकूला में इस बार कुल 1241 बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 1103 पास हुए। इनमें 604 लड़के हैं और 499 लड़कियां पास हुई हैं।

इसी प्रकार चंडीगढ़ में कुल 18151 बच्चे परीक्षा में बैठे, जिनमें से 7487 लड़के पास हुए। जबकि 6327 लड़कियां पास हुई। मोहाली में कुल 1949 बच्चे परीक्षा में बैठे, जिनमें 725 लड़के पास हुए, जबकि 781 लड़कियां पास हुई।

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Board Results 2015 -दिल्ली की गायत्री बनी ऑल इंडिया टॉपर

यह भी पढ़ें- सीबीएसइ परिणाम को लेकर असमंजस में परीक्षार्थी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.