Move to Jagran APP

सड़क न बनने पर युवाओं का गुस्सा फूटा, जताया रोष

By Edited By: Published: Sun, 07 Sep 2014 05:51 PM (IST)Updated: Sun, 07 Sep 2014 05:51 PM (IST)
सड़क न बनने पर युवाओं का गुस्सा फूटा, जताया रोष

-भिरैली से बरवाला जाने वाली सड़क में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे

loksabha election banner

- विधायक बंसल के पैतृक गांव की सड़क पांच साल बाद भी जस की तस

संस, बरवाला : एक तरफ तो मौजूदा हरियाणा सरकार नंबर-1 हरियाणा के राग अलाप रही है, वहीं दूसरी ओर विधायक डीके बंसल का पाच साल का कार्यकाल के बीतने के बावजूद भी उनके पैतृक गाव भरैली की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। खस्ताहाल सड़क को लेकर युवाओं ने रविवार को अपना रोष जाहिर कर प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि स्थानीय विधायक डीके बंसल ने 2009 के विधानसभा चुनावों में पंचकूला से काग्रेस की टिकट पर अपना चुनाव प्रचार गाव भरैली को अपना पैतृक गाव बताते हुए शुरू किया था। गाव के लोगों ने विधायक को पूरा सहयोग कर चुनाव में विजय दिलाई थी कि विधायक गाव भरैली की सभी समस्याएं बिजली, पानी, सड़कें व मक्खियों आदि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करवाएंगे, लेकिन विधायक बनने के बावजूद भी ये समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और भरैली से बरवाला जाने वाली सड़क की हालत इतनी बदतर है कि इस सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।

इसी समस्या को लेकर गाव के ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा जब वे सड़क पर आकर विधायक के प्रति अपना रोष व्यक्त करने लगे। ग्रामीण संदीप राणा, जसबीर सिंह, गुरपीत सिंह, जसप्रीत सिंह, अक्षय राणा, अरुण शर्मा, बिन्दर सैनी, हरदीप, गगन सैनी, अंकुश राणा, जोधा जट्ट, रिषि पाल, गुरमीत सिंह, ब्रिज पाल सिंह, सीना राणा, मनप्रीत सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनावों के समय विधायक ने उन्हे भरैली गाव की तस्वीर बदलने के सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन ये सारे सपने सिर्फ हवाई फायर सिद्ध होकर रह गए है। इन ग्रामीणों ने विधायक को सड़क सहित अन्य समस्याओं के बारे कई बार अवगत करवाया, लेकिन पाच साल के कार्यकाल में सिवाय आश्वासन के उन्हे कुछ नहीं मिला। अब इस गाव के युवाओं ने पूरा मन बना लिया है कि वो आने वाले विधानसभा चुनावों में विधायक डीके बंसल का पुरजोर विरोध करेंगे और जो हमारी इन समस्याओं का स्थायी निदान करवाएगा उसी को गांववाले वोट देंगे।

राकेश गिल आजाद

उम्मीदवार होंगे

बरवाला : पंचकूला विधानसभा से आजाद उम्मीदवार राकेश गिल ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर सभी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उक्त जानकारी राकेश गिल ने बरवाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि उनका चुनाव लड़ने का मकसद सिर्फ लोगो को समस्याओं से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि वह अपना चुनाव प्रचार अभियान बरवाला क्षेत्र में करीब दो महीने पहले शुरू कर चुके हैं और पंचकूला में तो उन्होंने डोर टू डोर अभियान चलाया है। इसका उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

गिल ने कहा कि उन्हें कई यूनियनों और सामाजिक संगठनों का पूरा समर्थन है। पंचकूला के गावों की सड़कों व बसों की समस्या, बिजली-पानी की समस्या को अपना अहम मुद्दा बनाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है। इस अवसर पर उनके साथ यज्ञदत्त शर्मा, राजकपूर मलिक, कैप्टन जयपाल सिंह, सतबीर कटारिया, जगदीश रोहिल्ला, अतर सिंह पंवार, जयपाल नादल, तस्वीर अहलावत सिंह कई लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.