Move to Jagran APP

सड़क पर उतर पेयजल समस्या का विरोध

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : पेयजल की समस्या को लेकर मोहल्ला बास व मोहल्ला सराय की महिलाओं ने महेंद

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 07:40 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 07:40 PM (IST)
सड़क पर उतर पेयजल समस्या का विरोध

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : पेयजल की समस्या को लेकर मोहल्ला बास व मोहल्ला सराय की महिलाओं ने महेंद्रगढ़-नारनौल सड़क मार्ग को अवरुद्ध करके अपना रोष जताया। महिलाएं खाली मटके लेकर सुबह नारनौल-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर मौहल्ला महायचान की धर्मशाला के पास मुख्य मार्ग पर बैठकर मार्ग को दोनों ओर से अवरुद्ध कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गई।

loksabha election banner

संतोष, पुष्पा, सरोज, शारदा, शीला, उषा, सुशीला, नर्मदा, इन्द्रा, बाला, कांता, भतेरी, रेशमी अशोक चौहान ने कहा कि मोहल्ला बास व मोहल्ला सराय में पांच दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही, जिसके कारण मजबूरी में जाम लगाना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। इससे पहले भी वे इसी स्थान परन दो बार जाम लगाकर अपना रोष प्रकट कर चुकी है। दोनों बार प्रशासन ने पानी देने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। लंबे समय से समस्या का समाधान नहीं होने के कारण तीसरी बार मजबूरी में जाम लगाना पड़ रहा है।

बता दें कि शहर के अनेकों मोहल्लों में गंभीर पेयजल संकट है। मोहल्ला पड़ाव, करेलिया बाजार, जवाहरनगर एवं गौशाला रोड़ पर बहुत कम पेयजल की आपूर्ति होती है। सतनाली चौक के पास स्थित रावतुलाराम कॉलोनी के लोगों ने पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने पर तंग आकर महिलाओं ने लगभग दो सप्ताह पहले सतनाली चौक पर जाम लगाकर पेयजल आपूर्ति करने की मांग की थी। इसी तरह सतनाली चौक निजी सचिवालय तक मुख्य सड़क मार्ग से खायरा के मध्य बसे कॉलोनी में भी गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। इस कॉलोनी में विभाग की ओर से लाईन नहीं डाली गई। सड़क मार्ग के साथ लगने वाले आवासों में रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर ट्यूबवेल से पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की हुई थी। दो वर्ष से निजी ट्यूबवेल का पानी सूखने के कारण लोग पानी बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है। अनेक बार अधिकारियों से मिलकर रोड क्रास करवाकर इस कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ करते हुए कार्यालय में गए लोगों को आश्वासन देकर भेज देते है। धरातल पर समस्या का समाधान करने के प्रयास नहीं किए जाने के कारण लोग परेशान है। लगभ एक घंटे जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। झुलसती गर्मी में महिलाएं पसीने से तरबतर रही, वहीं वाहनों में बैठे यात्री भी परेशान रहे।

जाम की सूचना पर मौके पर पर पहुंचे थाना प्रभारी रणजीत ¨सह, एसआई सुखबीर, सब इंस्पेक्टर सतबीर ¨सह, वीरेंद्र फौगाट ने जाम लगने वाले महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने की मांग पर महिलाओं के अड़े रहने पर थाना प्रभारी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के कार्यकारी अभियंता रवींद्र गोठवाल को जाम के बारे में सूचना दी। मौके पर पहंचकर कार्यकारी अभियंता द्वारा पेयजल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने का आश्वासन देने पर महिलाओं ने जाम खोला। जाम खुलने पर लाइन में लगे वाहन चालकों व अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.