Move to Jagran APP

हर्षोल्लास से मना गातंत्र दिवस

-उपमंडलाधीश उमेद सिंह ने फहराया तिरंगा फोटो नं 6 संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : आईटीआई मैदान महेन

By Edited By: Published: Mon, 26 Jan 2015 05:02 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jan 2015 03:19 AM (IST)
हर्षोल्लास से मना गातंत्र दिवस

-उपमंडलाधीश उमेद सिंह ने फहराया तिरंगा

loksabha election banner

फोटो नं 6

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : आईटीआई मैदान महेन्द्रगढ़ में 66 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि उपमंडलाधीश उमेद ¨सह मोहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली।

उमेद ¨सह मोहन ने जनसंदेश में कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी,1950 को संविधान निर्माताओं ने भारत का संविधान बना कर देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया था। यह संविधान जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए होगा ऐसी व्यवस्था की गई थी इसलिए हम सभी का भी नैतिक दायित्व बनता है कि देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र के सशक्त निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में हमारे प्रदेश व देश ने निरंतर तरक्की की है परन्तु कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, द्वेष भावना, नशा खोरी विकास के मार्ग में बाधा पहुंचा रही हैं जिनको मिटाने के लिए हमें एक जनांदोलन का रूप देना ही होगा।

उपमंडलाधीश उमेद ¨सह मोहन ने कहा कि स्वच्छता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से ही असली विकास की शुरूआत होती है जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन दोनों पहलुओं को शुरू करके एक नई मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, नीति आयोग, न्यायिक आयोग जैसे अन्य निर्णयों से देश के विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश के समुचित विकास एंव शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, खेल आदि के क्षेत्रों में अह्म फैसले लिए हैं जिससे आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुरू किए गए स्वच्छता एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार एंव प्रशासन के साथ सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।

इस अवसर पर भव्य मार्चपास्ट, झांकियों, पीटी व डंबल प्रदर्शन तथा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मार्चपास्ट प्रदर्शन में टैगोर स्कूल ब्वायज गाईड ने प्रथम, आरपीएस स्कूल ब्वायज गाईड ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की ग‌र्ल्स गाईड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं एवं नीतियों सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला ने प्रथम, आईटीआई व्वायज ने द्वितीय व कृषि विभाग ने तृतीय स्थान ग्रहण किया। इस मौके पर लोक संपर्क विभाग की भजन मंडली, रावमावि, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, बीजेआरडी स्कूल, सूरज स्कूल, श्री कृष्णा स्कूल व आरपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, हरियाणवी एंव पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को चार-चांद लगाए।

गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के 12 आश्रितों को मुख्यातिथि ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं समाजसेवा कार्यों के लिए 6 लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर न्यायालय महेन्द्रगढ़ के सीनियर डिविजनल जज डा. अशोक कुमार, जज सौरभ कुमार, जज सीमा, जज नवदीप कौर, डीएसपी बिजेन्द्र ¨सह, नायब तहसीलदार कंवल ¨सह, बीईओ शक्तिपाल आर्य, बार प्रधान बिजेन्द्र यादव, मदन ¨सह शेखावत एडवोकेट, रेखा यादव एडवोकेट, भगत ¨सह एडवोकेट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.