Move to Jagran APP

वीर सपूतों के बलिदानी की खुशबूं युगों तक आएगी ¨हदुस्तान की माटी से : जैन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि भारत माता के व

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Aug 2017 06:48 PM (IST)Updated: Wed, 16 Aug 2017 06:48 PM (IST)
वीर सपूतों के बलिदानी की खुशबूं युगों तक आएगी ¨हदुस्तान की माटी से : जैन
वीर सपूतों के बलिदानी की खुशबूं युगों तक आएगी ¨हदुस्तान की माटी से : जैन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने अपने बलिदान से 15 अगस्त 1947 में आजादी की इबादत लिखने का काम किया, जिसकी खुशबू युगों-युगों तक हिंदुस्तान की माटी से आती रहेगी। ऐसे शुरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को याद करके सम्मान देना प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य बनता है।

loksabha election banner

वे मंगलवार को नई अनाज मंडी में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रही थी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कविता जैन, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, लाडवा विधायक डॉ. पवन सैनी, उपायुक्त सुमेधा कटारिया, पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग, जिप चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने लघु सचिवालय के प्रांगण में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंटकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने नई अनाज मंडी थानेसर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े।

कविता जैन ने कहा कि आज शहीदों के सपनों को साकार करने का काम केंद्र व राज्य सरकार कर रही हैं। हरियाणा गठन के 50 वर्ष पूरे होने पर सरकार इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के तौर पर मना रही हैं। कार्यक्रम में उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कविता जैन को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मलखंब, बैंड, परेड के सभी प्रतिभागयिों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम ये थे उपस्थित

इस कार्यक्रम के मंच का संचालन सेवानिवृत डीआइपीआरओ देवराज सिरोहीवाल व एआइपीआरओ डॉ. नरेन्द्र ¨सह ने किया। इस मौके पर विधायक सुभाष सुधा, विधायक डॉ. पवन सैनी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी ¨सह नागपाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग, एडीसी पार्थ गुप्ता, एडीजे राकेश ¨सह, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, जिप उपाध्यक्ष परमजीत कश्यप, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, नगराधीश एवं डीआरओ डॉ. चंादी राम चौधरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर उपस्थित थे।

स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को किया सम्मानित

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने 15 अगस्त के पावन अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इनमें मान कौर, सुशीला कुमारी, धन कौर, दलीप कौर, संतोष कुमारी, लाजवंती, सुरजीत कौर, जसवीर कौर, पुष्पा देवी, हरभजन कौर, सुरजीत कौर, कुलदीप कौर, कृष्णा देवी, सतपाल कौर, दलजीत कौर, सुख¨वद्र कौर, हरदीप कौर, दलजीत कौर, सत्या देवी, सिमतजीत कौर, मनजीत कौर, ममता शर्मा, बलजीत कौर, लखविन्द्र कौर, सुंदरी देवी, उषा रानी, अंटेड़ी से प्रेरणा, पिहोवा से सुरेन्द्र कौर, सुनीता देवी, आदर्श बाली, पार्वती देवी, धन्नी देवी, गुरमीत कौर, सुरक्षा देवी, हुकम ¨सह, स्वतंत्रता सैनानियों के परिवार से लाभ ¨सह, दिला राम, सुरेश आदि को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरस्कृत

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया, जिनमें सुनीता कपूर, रेणू, तेजस्वी राणा, प्रंशात जिलोहा, नीतिन वर्मा, महेन्द्र कुमार वर्मा, रुपिन्द्र ¨सह ठाकुर, दीपेन्द्र ¨सह, ¨रकी, मेनपाल, ईएएसआई धूप ¨सह, कुलदीप ¨सह, डॉ. सुरेन्द्र मेहता, राजेन्द्र वर्मा, प्रदीप सैनी, गुरप्रीत ¨सह, जनक ¨सगला, जगमाल ¨सह, सीमा देवी, माघी राम, सरपंच सत्या देवी, मोहित शर्मा, सोनाली शर्मा, संयोगिता ¨सह, नेहा, सौरव, विपिन सैनी, गौरव, अर्जून, नीरज देवी, रिछपाल ¨सह उर्फ प्रगट ¨सह, संजीव अरोड़ा, झांसा की सरपंच मीनू मल, सिविल सर्जन डा. एसके नैन, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आरके सहाय, दिनेश कुमार, सुरेन्द्र मलिक, सुशील कुमार, जगदीप ¨सह नैन, मथाना गौवंश धाम एवं अनुसंधान केन्द्र के प्रधान तेजपाल, डॉ .प्रवीण कुमार, मुल्तान ¨सह, डॉ. मनजीत कटारिया, जसपाल नैन, सुरजीत ¨सह, विरेन्द्र कुमार, परमजीत, मनजीत ¨सह, सुंदर लाल, संजीव निझावन, डॉ. केवल कृष्ण, मोहित सैनी, मुकेश चौहान, संजीव छाबड़ा, राजिन्द्र भार्गव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

गुरुकुल परेड में प्रथम

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर पुलिस विभाग, होमगार्ड व एनसीसी कैडेट्स की 8 टुकडि़यों ने परेड में भाग लिया। इस परेड का नेतृत्व डीएसपी पिहोवा धीरज ने किया। सबसे अच्छी परेड का प्रदर्शन करने पर गुरुकुल सीनियर डिवीजन की टुकड़ी के अंडर आफिसर साहिल कटारिया को प्रथम पुरस्कार देकर कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने सम्मानित किया। द्वितीय पुरस्कार होमगार्ड के कमांडर एसएस मुल्तानी और तृतीय पुरस्कार हरियाणा पुलिस की टुकड़ी के एसआइ दिनेश चौहान को दिया।

इन स्कूलों ने दी प्रस्तुति

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को रंगमय बनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। 15 अगस्त को गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्राओं का राजस्थानी लोक नृत्य, सहारा कम्प्रीहेंसिव पब्लिक स्कूल का स्वच्छता गीत, महाराणा प्रताप स्कूल का भांगड़ा, गुरुनानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं का गिद्दा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्राओं के हरियाणावी लोक नृत्य ने सबका मन मोह लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.