Move to Jagran APP

शरीर, आत्मा तथा परमात्मा के अंतर को समझकर ही मिलेगा मोक्ष : विष्णु कृष्ण दास

जागरण संवाददाता, करनाल : न्यू हाऊ¨सग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में संगीतमयी श्रीमछ्वागवत कथा के

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Aug 2017 03:01 AM (IST)Updated: Tue, 15 Aug 2017 03:01 AM (IST)
शरीर, आत्मा तथा परमात्मा के अंतर को समझकर ही मिलेगा मोक्ष : विष्णु कृष्ण दास
शरीर, आत्मा तथा परमात्मा के अंतर को समझकर ही मिलेगा मोक्ष : विष्णु कृष्ण दास

जागरण संवाददाता, करनाल :

loksabha election banner

न्यू हाऊ¨सग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में संगीतमयी श्रीमछ्वागवत कथा के दूसरे दिन कथाव्यास विष्णु कृष्णदास ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा से निहाल करते हुए फरमाया कि जो मानव शरीर, आत्मा तथा इससे भी परे परमात्मा के अंतर को समझ लेता है, उसे इस भौतिक जगत से मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि भगवान को श्रद्धाभाव की भक्ति अति प्रिय होती है। इसलिए मानव को जीवनभर प्रभु को समर्पित होकर व नि:स्वार्थ भाव से ही भक्ति करनी चाहिए। ऐसा करने से मानव को अवश्य ही परम धाम की प्राप्ति होती है। आज की कथा की खास बात रही कि जहां कथावाचक ने एक से एक दृष्टांत देकर सामाजिक बुराईयों पर कटाक्ष करते हुए सदमार्ग पर चलने का संदेश दिया। वहीं प्रभु भक्त के साथ देशभक्त बनने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज मानव धाíमक आयोजनों व दान पुण्य करने से दूर होता जा रहा है। वह शुभ कार्यों पर धाíमक आयोजन न कराकर नाच गाने वाले कार्यक्रमों की ओर आकर्षित हो रहा है। जो मानव के लिए घातक हैं तथा ऐसा कर वह कभी भी प्रभु प्राप्ति नहीं कर सकता। इसलिए मानव को संतों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए तथा किसी भी शुभ कार्य पर धाíमक आयोजन ही करवाने चाहिए। इसी में मानव का कल्याण है। वहीं आज भी कथा में भजन मंडली और कथावाचक द्वारा एक से एक भजनों द्वारा श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। आरती के साथ कथा का समापन किया गया तथा बाद में भंडार प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अमरनाथ दुआ, समाजसेवी कृष्ण आहूजा, हंसिका आहूजा, निर्मला तुली, भारत मुंजाल, सुशील बिशंभू, उमा भारती बिशंभू, लखन कामरा, सत्या शर्मा, गीता सुरजन, दीपक गोयल, कमल, भारत मुंजाल, राधिका, दीपक गोयल, कमल, सचिन, जुनेजा, दीपक गुप्ता, दिवंश तुली, मुरारी बत्तरा, गुलशन, पर¨वद्र जुनेजा, जयनारायण गोयल, हरदीप, अक्षत, सागर कोहली, सुमित शर्मा, राहुल गुप्ता, अमरदास दुआ, प्रदीप गर्ग, कुणाल व मुकेश व अक्षय मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.