Move to Jagran APP

व‌र्ल्ड-के रन मैराथन का चैंपियन बना केन्या का जॉन

जागरण संवाददाता, करनाल व‌र्ल्ड 10 के रन में सबसे अधिक रोमांच 10 किलोमीटर की मैराथन को

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 May 2017 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 29 May 2017 03:00 AM (IST)
व‌र्ल्ड-के रन मैराथन का चैंपियन बना केन्या का जॉन
व‌र्ल्ड-के रन मैराथन का चैंपियन बना केन्या का जॉन

जागरण संवाददाता, करनाल

loksabha election banner

व‌र्ल्ड 10 के रन में सबसे अधिक रोमांच 10 किलोमीटर की मैराथन को लेकर रहा। चूंकि विजेता के लिए दो लाख रुपये का इनाम था इसलिए चैंपियन बनने के लिए सभी ने ऐडी चोटी का जोर लगा दिया। इस रेस में देश के धावकों को पछाड़ केन्या के जॉन चैंपियन बने। मैराथन में मुजफ्फरनगर के प्रवेश महज 35 सेकेंड से पिछड़ गए। जॉन ने 29 मिनट 31 सेकेंड में यह रेस पूरी की। वहीं प्रवेश ने 30 मिनट 06 सेकेंड में निर्धारित अंतिम रेखा में प्रवेश किया। महिला वर्ग में हिसार की वर्षा व होशियारपुर की अमनदीप कौर के बीच कांटे की टक्कर रही। वर्षा ने 36 मिनट 15 सेकेंड में 10 किलोमीटर की दूरी नापकर एक लाख का इनाम अपने नाम किया। वहीं अमनदीप को महज 12 सेकेंड पीछे रहने के कारण दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। सीनियर सिटीजन को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। तीन किलोमीटर की रेस में नि¨सग निवासी 90 साल के बुजुर्ग लक्ष्मणदास भी दौड़े लेकिन वह पहले तीन में स्थान नहीं बना पाए। बुजुर्गों में सोनीपत के कुलदीप ¨सह सबसे आगे रहे। वहीं दूसरे नंबर पर हिसार के सतपाल और तीसरा स्थान जींद जिले के म¨हद्र ¨सह विर्क ने हासिल किया। 60 वर्षीय मंजू शर्मा 3 किलोमीटर की रेस की चैंपियन बनी।

10 किलोमीटर पुरुष वर्ग के विजेता

खिलाड़ी का नाम स्थान इनाम

जॉन केन्या प्रथम 2 लाख

प्रवेश मुजफ्फरनगर द्वितीय 1 लाख

तीर्थ पुन शिलांग तृतीय 70 हजार

जोसेफ केन्या चौथे 50 हजार

जसपाल फिरोजपुर पांचवें 30 हजार

10 किलोमीटर महिला वर्ग में इनका दबदबा

खिलाड़ी का नाम स्थान इनाम

वर्षा हिसार पहला एक लाख

अमनदीप कौर होशियारपुर दूसरा 70 हजार

गार्गी शर्मा ऊना तीसरा 50 हजार

रेफरेन इथोपिया चौथा 30 हजार

रीनू संधू हिसार पांचवें 20 हज

जज्बे के साथ दौड़े देश-विदेश के खिलाड़ी

- व‌र्ल्ड 10 के रन के विजेता खिलाड़ियों को इनाम में मिले 10 लाख के चेक, बुजुर्गों का जोश बच्चों व युवाओं को दे गया नई प्रेरणा

करनाल:सेक्टर-32 में आयोजित व‌र्ल्ड 10 के रन में देश के साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी दौड़े। सुबह करीब छह बजे क्रिकेटर मोहित शर्मा, यजुवेंद्र चहल, जो¨गद्र ¨सह, हॉकी खिलाड़ी योगिता बाली डीसी मंदीप ¨सह बराड़, आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने 10 किलोमीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर मैराथन का आगाज किया। धावकों से अधिक संख्या दर्शकों की रही। जोश दोनों में बराबर। मंच से आरजे रॉकी जैसे ही नारा लगाते करनाल..तो सामने से बुलंद आवाज आती दम है..। 90 साल तक के बुजुर्गों ने जो जोश दिखाया वह बच्चों और युवाओं को नई प्रेरणा दे गया। करनाल की धरती ने मैराथन के माध्यम से सामाजिक समरसता की मिसाल भी पेश की। हरियाणा के साथ ही पंजाब, यूपी, हिमाचल व केन्या और इथोपिया से आए विभिन्न धर्मों के खिलाड़ियों ने मिलकर दौड़ लगाई। संदेश दिया कि हम सब एक हैं। बेटियों ने भी 10 किलोमीटर की रेस लगाकर अपना दम दिखाया। करीब ढाई घंटे तक चली प्रतियोगिता में असली चैंपियन की परख टाइ¨मग चिप के साथ ही ड्यूटी पर मुस्तैद वालंटियर ने की। मोहित शर्मा, यजुवेंद्र चहल, जो¨गद्र ¨सह, योगिता बाली व ईओ धीरज कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को करीब 10 लाख रुपये तक की राशि के चेक देकर सम्मानित किया।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल व वालंटियर

कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल के साथ ही वालंटियर की टीम भी तैनात रही। मैराथन के हर चौक चौराहे पर कड़ी नजर रही। धावकों के आगे-आगे गाड़ी चली नूर महल के पास शुरू हुई 10 किलोमीटर की रेस मुगल कैनाल से होते हुए वापस सेक्टर-32 में ही समाप्त हुई। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव मलिक के साथ कोच जितेश कपूर व सुरेंद्र प्रताप सहित खेल विभाग का पूरा अमला मुस्तैद रहा।

पंजाब के बुजुर्ग धावकों ने दिखाया दम

हाई टाइम्स सॉल्यूशन व इंडिया रोड रनर्स की ओर से आयोजित मैराथन को सफल बनाने में प्रशासन की टीम ने पूरी ताकत झौक दी। इंडिया स्पो‌र्ट्स एंड वुमेन स्पो‌र्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक पीयूष सचदेवा की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में पंजाब के बुजुर्गों की टीम ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया। यह टॉप-3 में स्थान तो नहीं बना पाए, लेकिन उम्र के इस दौर में भी उनके जज्बे को देखकर हर कोई दंग था। पंजाब से आए बलवान, बलजीत व उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

विदेशी बोले, वी लव इंडिया..

राहगीरी में केन्या के साथ ही इथोपिया के धावकों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। केन्या के जॉन ने 10 किलोमीटर मैराथन जीती तो साथी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। केन्या के ही जोसेफ ने चौथा स्थान हासिल किया। विदेशी धावक कांबोय, जेनासी, एडन्यू, अमानु व बेफरे मोहम्मद ने कहा कि व‌र्ल्ड 10 के रन में भारत के खिलाड़ियों के साथ दौड़कर उन्हें काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि भारत बहुत ही खूबसूरत देश है। वी लव इंडिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.