Move to Jagran APP

¨हदू-मुस्लिम भाईचारे में बढ़ावा देते त्योहार : कर्णदेव

संवाद सहयोगी, इंद्री कैहरबा गांव में प्रवीण जावेद खान सहित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शनिवा

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Jun 2017 03:01 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jun 2017 03:01 AM (IST)
¨हदू-मुस्लिम भाईचारे में बढ़ावा देते त्योहार : कर्णदेव
¨हदू-मुस्लिम भाईचारे में बढ़ावा देते त्योहार : कर्णदेव

संवाद सहयोगी, इंद्री

loksabha election banner

कैहरबा गांव में प्रवीण जावेद खान सहित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इससे पूर्व उन्होंने ग्रामीणों को रोजा इफ्तियार व ईद के त्योहार की बधाई दी। ग्रामीणों ने उनका फूलों के साथ स्वागत किया। राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि रमजान का महीना प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में पवित्रता लाता है और ईद का त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है। आपस में मिलकर मनाने से ये त्योहार ¨हदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते धर्म की व्याख्या गलत तरीके से पेश की है। सभी का धर्म इंसानियत होता है, जो व्यक्ति जनकल्याण के लिए काम करता है। वहीं सही अर्थो में अपना धर्म निभाता है। उन्होंने कहा कि देश पर लंबे समय तक राज करने वाले राजनीतिक दल ने धर्म की दीवारें खड़ी कर ¨हदू मुस्लिम को आपस में लड़वाने का काम किया। कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम का हितैषी बताकर वोट तो ली, लेकिन मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलंद करते हुए देश के सभी धर्मो के लोगों को एकता के सूत्र में बांधते हुए आपसी सौहार्द बढ़ाने और विकास के लिए समान अवसर देने की ओर कदम बढ़ाया है। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष म¨हद्र पाल तोमर, अमनदीप ¨सह विर्क, ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन सुशील गुर्जर, मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन सुनील खेड़ा, विनोद कुमार सरपंच, जो¨गद्र उमरपुर, नरेंद्र बुटानखेड़ी, जसबीर खानपुर, चंद्रशेखर, सुरेंद्र सैनी, ओमप्रकाश सैनी, राजेश कुमार, सुशील नंबरदार, डा. अनिल, एनएल पुंडरीक, एहसान अली, इकबाल, हुकमदीन, मुर्सलीन, अमरनाथ, रियासत अली, अली अब्बास, रोहताश कांबोज, नौशाद अली, राकेश पाल गुढा, ओमप्रकाश गुमटों, अमित छापर, अमर ¨सह पाल, नाथीराम फूसगढ़, बिशपाल राणा, भीम ¨सह, विनोद शर्मा, सुभाष सैनी, मामराज, सुभाष मास्टर, सोमनाथ व जसमेर उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.