Move to Jagran APP

जिला स्तरीय कुश्ती दंगल में आए 200 से अधिक पहलवान

जागरण संवाददाता, करनाल : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती दंग

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Mar 2017 02:24 AM (IST)Updated: Tue, 07 Mar 2017 02:24 AM (IST)
जिला स्तरीय कुश्ती दंगल में आए 200 से अधिक पहलवान
जिला स्तरीय कुश्ती दंगल में आए 200 से अधिक पहलवान

जागरण संवाददाता, करनाल : खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती दंगल व अखाड़ा प्रतियोगिता में जिलेभर के 200 से अधिक पहलवान दमखम दिखाने पहुंचे। कर्ण स्टेडियम में आए पहलवानों में उत्साह देखने को मिला। यह दंगल दो दिन चलेगा। मंगलवार को इसका समापन होगा। सोमवार को पहले दिन सुबह पहलवानों के वजन के बाद उनके पहचान व रिहयाशी प्रमाण पत्र के लिए गए। दिव्यांग कुश्ती कोच बीरेंद्र की मदद के लिए पानीपत के कुश्ती कोच अनुज कुमार को विशेष रूप से बुलाया गया। करनाल के कई अन्य कोच की देखरेख में पहलवानों का चयन किया। हर वर्ग के खिलाड़ियों की भीड़ कर्ण स्टेडियम में उमड़ी। छोटे पहलवानों में भी कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित दिखे। दोपहर बाद कर्ण स्टेडियम स्थित अभिमन्यु स्के¨टग ¨रक में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव मलिक ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। पहलवानों ने अपनी जीत के लिए दमखम दिखाया। कुश्ती अनुज कुमार, बीरेंद्र ¨सह, हॉकी कोच सुरेंद्र प्रताप, एथलेटिक्स कोच सतीश, फें¨सग कोच सत्यवीर पोसवाल व सुमित गौड ने प्रतियोगिता करवाने में भूमिका निभाई।

loksabha election banner

राज्य स्तरीय अखाड़े में भी लहराएं परचम

डीएसएवाइओ सत्यदेव मलिक ने कुश्ती शुरू होने से पहले पहलवानों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी नियमों का पालन करते हैं सफलता उनके कदम जरूर चूमती है। डीएसओ ने बताया कि मंगलवार को अखाड़े के समापन पर पहलवानों को सम्मानित किया जाएगा। जिला केसरी में प्रथम को 3100 रुपये व द्वितीय को 2100 रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला कुमार में प्रथम को 2100 व द्वितीय को 1100 रुपये का इनाम मिलेगा।

बॉक्स

18 आयु का परिणाम

भार वर्ग प्रथम द्वितीय

46 किलोग्राम रमन ¨पगली शाहजाद सालवन

56 किलोग्राम सन्नी पाढ़ा रजत संगोई

76 किलोग्राम नवीन गोली राजेश गगसीना

16 आयु वर्ग के परिणाम

भार वर्ग प्रथम द्वितीय

30 किलोग्राम अमल बल्ला रिक्की सालवन

32 किलोग्राम जतिन सांभली साहिल ब्रिजपुरा

36 किलोग्राम शुभम ब्रिजपुरा अवतार बड़ौता

38 किलोग्राम साहिल बड़ौता हरकीरत झींडा

42 किलोग्राम हरप्रीत असंध बल¨जद्र डेरागामा

45 किलोग्राम सूरज बाल रांगडान विशाल बड़ौता

48 किलोग्राम सुजन बड़ौता मोहित बड़ौता

52 किलोग्राम अंकुश ब्रिजपुर्र कृष ब्रिजपुर

नोट : वरिष्ठ आयु वर्ग के मुकाबले मंगलवार को होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.