Move to Jagran APP

प्रदेश के 11 गांवों के 24 किसानों को मिली डिग्री

जागरण संवाददाता, करनाल राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में किसान दीक्षांत समारोह का आयोजन

By Edited By: Published: Sat, 14 Jan 2017 02:39 AM (IST)Updated: Sat, 14 Jan 2017 02:39 AM (IST)
प्रदेश के 11 गांवों के 24 किसानों को मिली डिग्री
प्रदेश के 11 गांवों के 24 किसानों को मिली डिग्री

जागरण संवाददाता, करनाल

prime article banner

राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में किसान दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान द्वारा गांव गोरगढ़ में चलाए जा रहे फार्मर फार्म स्कूल से डेयरी फार्मिग की शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रदेश के 11 गांवों के 24 किसानों को डिग्री प्रदान की गई। फार्मर फार्म स्कूल का यह दूसरा बैच (2015-16) था, जो पशुपालन, बागवानी एवं कृषि संबंधित बारीकी जानकारियां हासिल कर पास आउट हो गया। अब स्कूल का तीसरा बैच चल रहा है, जिसमें करीब 25 महिलाओं को पशुपालन के गुर सिखाए जा रहे हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. एके श्रीवास्तव ने किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी संस्थान के वैज्ञानिक उनका मार्ग दर्शन करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों को मात्र कृषि पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि इंटीग्रेटेड कृषि करनी चाहिए। जिसमें पशुपालन, मुर्गीपालन एवं मधुमक्खी पालन करके किसान अधिक मुनाफा कमा सकता है। उन्होंने कहा कि ¨हदुस्तान आज दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर खड़ा है, इसलिए किसानों को अच्छी नस्ल के पशु रखने चाहिए, ताकि कोई दूसरा देश इस लीड को तोड़ ना पाए। इस स्कूल में किसानों को पशु की नस्ल एवं उनके रखाव से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान की जाती हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि किसानों की आय दोगुनी करनी है, इस उद्देश्य को लेकर संस्थान के वैज्ञानिक प्रयासरत हैं।

पशुपालन व कृषि से संबंधित पढ़ाए विषय

वैज्ञानिक एवं स्कूल के को-ऑर्डिनेटर डॉ. बीएस मीणा ने बताया कि एनडीआरआई की ओर से इस स्कूल की शुरुआत 30 अगस्त, 2014 की गई थी। जिसमें पशुपालन एवं कृषि संबंधित विषय पढ़ाए जा रहे हैं। मात्र 10 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस में किसान को साल भर की कृषि जगत से संबंधित हर तरह की पढ़ाई कराई जाती हैं। स्कूल में हर शुक्रवार व शनिवार तीन घंटे की कक्षाएं अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है। इसमें प्रथम बैच के 20 किसानों को पिछले वर्ष प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। स्कूल का चौथा बैच अगस्त 2017 में शुरू किया जाएगा।

इन्हें मिली डिग्रियां

डिग्री प्राप्त करने वालों में जगजीत ¨सह, मोहन मनजीत ¨सह, संजीव कुमार, शमशेर ¨सह, बलवान, खूब ¨सह, रामफल, जसपाल, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, भूपेंद्र ¨सह, गुरबाज ¨सह, रु¨पद्रजीत ¨सह, जगत ¨सह, कुलदीप ¨सह, अंकित, विक्तरम ¨सह, राजाराम, म¨हद्र संधू, नफे ¨सह, नरेश कुमार, बलकार ¨सह, महेंद्र ¨सह, राकेश कुमार को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. आरआरबी ¨सह, संयुक्त निदेशक डॉ. बिमलेश मान, डेयरी विस्तार विभाग के अध्यक्ष डॉ. केएस कादयान, डॉ. एचआर मीणा, विक्त्रम चोपड़ा सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.