Move to Jagran APP

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीतों पर झूमे बच्चे

संवाद सहयोगी, घरौंडा द सेंचुरी स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीतों पर झूमे बच्चे
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीतों पर झूमे बच्चे

संवाद सहयोगी, घरौंडा

loksabha election banner

द सेंचुरी स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें एसडीएम वर्षा खंगवाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत दी। अंतर्सदनीय वाद-विवाद, एकल नृत्य प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में कार्यभार अशोक महेन्द्रू, एमएम ¨सगल व पायल आनंद चौधरी ने बड़े ही सटीक ढंग से निभाया। कार्यक्रमों में अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में अदिति एवं काजल, वरिष्ठ वर्ग में प्रीति एवं कामना प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हमें आजादी मिली नही, बल्कि कुर्बानियां देकर ली है: दीवान ¨सह

नि¨सग : गांव गुनियाना के राजकीय स्कूल में स्टाफ सदस्यों व नंबरदार राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे एसएचओ नि¨सग दीवान ¨सह ने ध्वजारोहण करते हुए कहा कि हमें आजादी किसी ने खैरात में नही दी, बल्कि हमारे वीरों ने कुर्बानियां देकर प्राप्त की है। जिसे संभाले रखने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के कंधों पर है। ग्राम सरपंच सोनिया ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

बच्चों ने गाए देश भक्ति के गीत

करनाल : उर्वशी ललित कला अकादमी में वाइस ऑफ इंडिया एवं उर्वशी अकादमी ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस में मुख्यत अकादमी के बच्चों ने देश भक्ति के गीत गा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर एंथम इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एसपी चौहान, करनाल विकास निधि के ट्रस्टी पंकज भारती, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार, कर्ण योग एसोसिएशन के फाउंडर विनय कोहली, प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्य्क्ष नरेंद्र अरोड़ा, अर्पणा आश्रम की ट्रस्टी निरीति आनंद मुख्य रूप से रहे।

मेरा रंग दे बसंती चोल पर थिरके

करनाल : भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा ने स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी काछवा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में धूमधाम से मनाई। मुख्य अतिथि के रूप में भाविप के जिला चेयरमैन प्रो. जो¨गद्र मदान ने शिरकत की। इस मौके पर सचिव तृप्ता सांदल, कोषाध्यक्ष निशा आहूजा, ललिता बजाज, सुरेंद्र सांदल, रीटा आहूजा, अशोक बजाज, प्रकल्प प्रमुख ललिता मदान, सुरेंद्र आहूजा, नवीन भांबड़ी, नवीन आहूजा, नेहा भांबड़ी व दर्शन मदान मौजूद रहे।

भाजपा एससी मोर्चा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

करनाल : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा शहरी मंडल करनाल द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं सादगीपूर्वक मनाया गया। इस के उपलक्ष्य में सुबह शहरी मंडल के रमेश नगर करनाल में संत रविदास मंदिर में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण व ध्वजारोहण किया गया, जिसमें अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण भुक्कल मुख्य अतिथि के तौर पर पंहुचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

करनाल : शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 71वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली, तो सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। साथ, ही छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समां बांधा और माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। स्वतंत्रता दिवस पर शहर की नगरपालिका में नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं समाजिक संस्था रियल हार्ट इनसाइड इंडिया ने फाउंडर अमन जोशी के नेतृत्व में शहर में तिरंगा यात्रा निकाली, जिसको पूर्व नपा चेयरमैन सुरेंद्र ¨सगला व नपा उपचेयरमैन कंवलजीत ¨प्रस ने हरी झंडी देकर रवाना किया। गांव ऊंचा समाना के सरकारी स्कूल में सरपंच निशांत राणा, कुटेल में सरपंच संदीप कल्याण, गढ़ीखजूर में सरपंच प्रतिनिधि टेकचंद, जमालपुर में सोहनलाल, बसताडा में सरपंच मेवा ¨सह, स्टौंडी में सरपंच पवन ढाकला, बीजना में सरपंच प्रतिनिधि महक ¨सह, गढ़ीभरल में सरपंच शौकीन पहलवान, अराइपुरा में सरपंच महेंद्र ¨सह, बरसत में सरपंच महेश मलिक व कल्हेड़ी में सरपंच प्रतिनिधि कश्मीरी लाल ने ध्वजारोहण किया।

फोटो---30 नंबर है।

मस्जिद में फहराया तिरंगा

घरौंडा : शहर के जीटी रोड स्थित मस्जिद में भी तिरंगा फहराया गया। जहां प्रधान हाजी मौजूदीन, हैदरअली, अफजल, सराजुदीन, सलीम खान आदि ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया गया। साथ ही प्रजापिता ब्रह्मकुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय घरौंडा में स्वतंत्रता दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जहां बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जहां संचालिका रेनू बहन जी ने जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस व धार्मिक पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एक ही दिन हुए है। जो एक संयोग की बात है। भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं में बहुत सारे संदेश छीपे हुए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.