Move to Jagran APP

'खेल महिलाओं को पर्दा प्रथा से बाहर लाने का सुगम मार्ग

संवाद सहयोगी, कलायत: खेल प्रतियोगिताएं महिलाओं को पर्दा प्रथा जैसी कुरीतियों से बाहर लाने का सुगम मा

By Edited By: Published: Fri, 28 Nov 2014 08:02 PM (IST)Updated: Fri, 28 Nov 2014 08:02 PM (IST)
'खेल महिलाओं को पर्दा प्रथा 
से बाहर लाने का सुगम मार्ग

संवाद सहयोगी, कलायत: खेल प्रतियोगिताएं महिलाओं को पर्दा प्रथा जैसी कुरीतियों से बाहर लाने का सुगम मार्ग है। इसलिए इस प्रकार की गतिविधियों का बढ़ावा देना जरूरी है। ये शब्द एसडीएम अश्वनी मैंगी ने कहे। वे शुक्रवार को कलायत में ग्रामीण महिला खेल प्रतियोगिता के शुभारभ अवसर पर बोल रहे थे। महिला एवं बाल कल्याण विभाग के तत्वाधान में शिक्षा भारती स्कूल के खेल मैदान में आयोजित इस समारोह का पहला चरण मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के सम्मान के नाम रहा। इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी सविता सरदाना, शिक्षा भारती विद्या निकेतन स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र सिंह, सुपरवाइजर कमलेश देवी, वेदपति व अन्य गणमान्य लोगों की रहनुमाई में भारतीय परपरा के अनुसार अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपरात एसडीएम ने हरी झडी कर खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत की। एसडीएम ने कहा कि महिलाएं राष्ट्र की बुनियाद है। इसलिए इस वर्ग को उन्नति के अवसर प्रदान करना जरूरी है। उन्होने कहा कि प्राचीन काल से लेकर समाज में महिलाएं जिस तरह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के झडे फहरा कर राष्ट्र का नाम रोशन कर रही है उसका प्रत्येक को खैर-मखदम करना चाहिए। सविता सरदाना, शिक्षा भारती विद्या निकेतन स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र सिंह, सुपरवाइजर कमलेश देवी ने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग हमेशा इस बात का पक्षधर रहा है कि महिलाएं व बच्चों को जहा स्वस्थ रखा जाए वहीं उनको तरक्की राह की ओर अग्रसर किया जाए। विभाग द्वारा ऐसी अनेकों योजनाएं प्रभावी ढग से क्रियान्वित की गई है जो महिला व बच्चों को स्वर्णिम युग का आभास करवा रही है। कार्यक्रम के मंच का संचालन शशी रानी और केलो देवी ने प्रभावी ढग से किया।

loksabha election banner

यूं रहे महिला खेल प्रतियोगिता के परिणाम

आयोजित हुई महिला खेल प्रतियोगिता में आलू चम्मच रेस में जहा बबीता शिमला ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं सरोज बडसीकरी ने द्वितीय व आशा बालू ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार चाटी रेस में कमलेश खेडी शेरखा ने प्रथम इसी गाव की पूनम ने द्वितीय तथा डिम्पल कैलरम ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर रेस में नीलम कलासर ने प्रथम, मीना ¨पजूपुरा ने द्वितीय तथा सरोज सिणद ने तृतीय स्थान पाया जबकि 300 मीटर रेस में रितू खेड़ी लाबा ने प्रथम, अन्नू खेडी लाबा ने द्वितीय व सोनिया कौलेखा ने तीसरा स्थान पाया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में जोनी मटौर ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि मुकेश वजीरनगर ने द्वितीय व सुदेश दुब्बल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 5 किलोमीटर की साइकिल रेस में सुनीता वजीर नगर ने जहा प्रथम स्थान हासिल किया वहीं नीलम हरिपूरा ने द्वितीय व काता मटौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी स्थान हासिल करने वाली महिला खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के तौर पर क्रमश: 500, 300 व 200 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.