Move to Jagran APP

निर्जला एकादशी पर लगाई जगह-जगह छबील

जागरण संवाददाता, जींद : ज्येष्ठ माह की गर्मी में हर बार की तरह इस बार भी लोगों में निर्जला एकादशी के

By Edited By: Published: Fri, 29 May 2015 05:50 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2015 05:50 PM (IST)
निर्जला एकादशी पर लगाई जगह-जगह छबील

जागरण संवाददाता, जींद : ज्येष्ठ माह की गर्मी में हर बार की तरह इस बार भी लोगों में निर्जला एकादशी के प्रति श्रद्धा बरकरार रही।

loksabha election banner

निर्जला एकदशी पर श्रद्धालुओं ने शहर में जगह-जगह मीठे पानी की छबीले लगाई और आने जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर जलपान कराया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने बड़े बुजुर्गो को ठडा पेय पिलाया और उपहार स्वरूप तरबूज, खरबुजा तथा हाथ वाला पंखा भेंट कर आशीर्वाद लिया। ज्येष्ठ माह में भीषण गर्मी के दौरान 45 पार जा रहे पारे के मद्देनजर निर्जला एकादशी के अवसर पर जगह-जगह लगाई गई छबीले लोगों को राहत दे रही थी। निर्जला एकादशी के मद्देनजर शुक्रवार सुबह ही विभिन्न सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं तथा श्रद्धालुओं ने शहर के सभी चौराहों, महत्वपूर्ण स्थानों, गलियों, नुक्कड़ों और सभी मार्गो पर ठडे जल की छबीले लगी हुई थी। कहीं पर शरबत तो कहीं पर नींबू पानी राहगीरों को पिलाया जा रहा था। पौराणिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ माह की निर्जला एकादशी को पानी पिला कर सेवा करना पुण्य का भागीदार माना जाता है और उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है। इसी विश्वास को सार्थक करते हुए श्रद्धालुओं ने निर्जला एकादशी पर जगह-जगह मीठे पानी की छबीले लगाई। श्रद्धालुओं ने मीठे जल के अलावा तरबूज, खरबूजे को भी प्रसाद के रूप में वितरित किया। शहर में ऐसा कोई मार्ग नहीं था जहा श्रद्धालुओं द्वारा मीठे पानी की छबील न लगाई गई हो। छोटे-छोटे बच्चे भी राहगीरों व वाहन चालकों को पानी पिला कर पुण्य के भागी बन रहे थे।

पंजाबी बाजार, टाउन हॉल, जाट धर्मशाला रोड से लेकर पूरे गोहाना रोड, पुरानी सब्जी मंडी मोड़, रानी तालाब, पटियाला चौक, रोहतक रोड, देवीलाल चौक, अर्बन एस्टेट कालोनी में दर्जन भर से च्यादा स्थानों पर छबील लगी हुई थी। श्रद्धालुओं ने राह चलते लोगों को रोक-रोक कर उन्हें मीठा पानी पिलाया। बलराज देशवाल, बिमला सिवाच, सतेंद्र बूरा ने कहा कि जून की इस कड़कती गर्मी में राहगीरों को मीठा पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य है और एकादशी के दिन तो मीठा पानी पिलाने से पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सबको आम कार्यो से अलग हटकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए।

निर्जल एकादशी पर सोमवार को शहर में हासी ब्राच नहर के पास की ऑटो मार्केट में लगाई गई छबील पर लोगों को आइसक्रीम भी परोसी जा रही थी। गोहाना रोड पर कुछ छबील वालों ने अपने यहा ब्रेड के पैकेट रखकर ब्रेड भी लोगों को खाने के लिए दिए। कई जगह हलवा और पूरी भी ठडे पानी के साथ दिया गया।

शरबती प्याऊ का आयोजन

भारत एजुकेशन सोसाइटी ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में संस्थान के तत्वाधान में हजारों राहगीरों को इस तपती हुई ज्येष्ठ माह की गर्मी से राहत पहुंचाने हेतु एक मीठे जल की प्याऊ का शुभारंभ किया। संस्थान की निदेशिका डॉ. एसपी त्रिपाठी के संचालन में बच्चों ने अपना स्वयंसेवक के रूप में सहयोग प्रदान किया। इसमें उदित, साहिल, कुलदीप, काता देवी, बीरमती देवी, अभिषेक, आकाश, अखिल, कमलजीत, मृगराज, कुणाल, मनोज, कार्तिक, प्रवेश, रूपेश, सुनील, दीपू, आरजू, अनमोल, तरुण, अबरन आदि स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.