Move to Jagran APP

स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

जागरण न्यूज नेटवर्क, जींद : बुधवार को जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों के लिए खास दिन था।

By Edited By: Published: Wed, 01 Apr 2015 01:04 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2015 04:21 AM (IST)
स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

जागरण न्यूज नेटवर्क, जींद :

loksabha election banner

बुधवार को जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों के लिए खास दिन था। खास भी क्यों न हों, उनका वार्षिक परिणाम जो घोषित करना था। वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए, क्योंकि वह अगली कक्षा में बढ़ गए थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

डीएन मॉडल स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र ढिल्लो ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल तथा आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा छठी में अंशु, छाया, संजू, कक्षा सातवीं में प्रीति, राजू, किरण, रूपेश, कक्षा आठवीं में सोनम, आचल, सागर, कक्षा नौवीं में कविता, मीनाक्षी, सारिका तथा अंशु आदि ने अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी को गोल्ड मैडल से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 500 छात्रों को भी आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अशोक जिंदल ने किया। प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या संगीता शर्मा व उपप्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने कहा कि जो कठिन परिश्रम करते है वो अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त करते है। वहीं पटियाला चौक स्थित नव विद्या उच्च विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न हुआ। इसमें नगर परिषद के उपप्रधान रमेश खट्टर व सुभाष ढिगाणा ने शिरकत की। मुख्याध्यापक पुरुषोत्तम शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की छात्राओं ने बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ नामक नाटक का मंचन किया। वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की तरफ इस वर्ष का श्रेष्ठ छात्रा मंदीप व श्रेष्ठ छात्रा कामना रेढू को घोषित किया गया। विद्यालय की छात्रा ममता, लविका व छात्रा कपिल को नाटक के मंचन में श्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीपक सोनी, श्री राममेहर शर्मा आदि मौजूद थे।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला अशरफगढ़ में 2014-15 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जींद सतबीर सरोहा ने की। इसमें विद्यार्थियों को हाजिरी, पुरस्कार, स्टेशनरी पुरस्कार, उपस्थिति पुरस्कार, वार्षिक परीक्षा स्तर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वे अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में दाखिले करवाएं। स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, जिससे अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो सके। इस अवसर पर उर्मिला देवी, राजकुमार मित्तल, महाबीर सिंह, रवींद्र पाल, विजय सहारण आदि मौजूद थे।

उचाना: स्काईपाथ ग्लोबल स्कूल करसिंधु में मंगलवार को नए सत्र के प्रारंभ में विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें एसडीएम नरवाना सुमित कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। सुमित कुमार ने कहा कि बेटी है तो समाज में रिश्ते नाते है। राम से पहले सीता, कृष्ण से पहले राधा का नाम आता है। जो देश महिलाओं को सम्मान देता है वह देश प्रगति करता है। बेटा-बेटी में हो रहे भेदभाव को शिक्षित समाज होने पर समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अनीता सिग्रोहा, मा. सुनील, राजेश, सत्ता डूमरखा, राजा आदि उपस्थित रहे। वहीं संवाद सूत्र सफीदों के अनुसार रामपुरा रोड स्थित हरियाणा कालेज में मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भापजा नेता विनोद सिंगला उपस्थित हुए और इसकी अध्यक्षता हरियाणा कालेज के संचालक बलबीर सिंह सैनी द्वारा की गई। इस अवसर पर सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल व कालेज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया है। भाजपा नेता विनोद सिंगला ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थी में सामाजिक ज्ञान की भी वृद्धि होती है। आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय की प्रथम कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्याम सुंदर जैन ने शिरकत की। इस अवसर पर संरक्षक विनोद गर्ग, प्रधान पवन गुप्ता, प्रबन्धक अनिल जिन्दल, कृष्ण जैन, दिनेश गोयल, कृष्ण चुघ, मास्टर सतीश, डा.धूपसिंह मलिक व सोहन लाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य जोगिंद्र, यशपाल, दीपक सिंगला, मनजीत, चंद्रनाथ, संदीप, मदन व मधु, सोम स्टाफ उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.