Move to Jagran APP

तीन इनेलो, एक-एक भाजपा व निर्दलीय की झोली में गई सीटें

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में विधानसभा चुनाव में मतों की गणना का कार्य शातिपूर्वक एवं व्यवस्थित त

By Edited By: Published: Mon, 20 Oct 2014 01:02 AM (IST)Updated: Mon, 20 Oct 2014 01:02 AM (IST)
तीन इनेलो, एक-एक भाजपा व निर्दलीय की झोली में गई सीटें

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में विधानसभा चुनाव में मतों की गणना का कार्य शातिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। जिले की पांच सीटों में से तीन इनेलो तथा एक भाजपा तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई। इससे पूर्व वर्ष 2009 में सभी पांचों सीटों पर इनेलो के प्रत्याशी विजयी हुए थे। सफीदों विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सबसे आखिर में आया। यहां पर 157 नंबर बूथ की ईवीएम में फाल्ट आ गया था। बाद में इस मशीन के किसी वोट को काउंट नहीं किया गया और बाकी बची मशीनों से प्राप्त मतों के आधार पर ही जसबीर देसवाल को विजयी घोषित कर दिया गया।

loksabha election banner

रविवार को घोषित हुए परिणाम में जींद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी हरिचंद मिढ़ा, जुलाना विधानसभा क्षेत्र से इनेलो के परमेंद्र सिंह ढुल तथा नरवाना विधानसभा क्षेत्र से इनेाले प्रत्याशी पिरथी नंबरदार ने जीत दर्ज की। इसके अलावा उचाना कला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता ने जीत हासिल की।

विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के कार्य को शातिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे। जिला में मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से शातिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। जींद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो के विजयी प्रत्याशी डॉ. हरिचंद मिढ़ा को 31 हजार 631 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बरवाला को 29 हजार 374 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल काग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद सहवाग रहे, जिन्हे 15 हजार 267 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुधीर गौतम को 13 हजार 225, हजका के प्रत्याशी रमेश कुमार सैनी को 12 हजार 246 तथा आजाद प्रत्याशी टेकराम कंडेला को 11 हजार 223 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी परमेंद्र सिंह ढुल विजयी रहे, जिन्हे कुल 54 हजार 632 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल काग्रेस के प्रत्याशी धर्मेद्र सिंह ढुल रहे, जिन्हें कुल 31 हजार 826 मत प्राप्त हुए। बसपा के अरविंद कुमार शर्मा को 22 हजार 286, भाजपा के संजीव बुआना को 12 हजार 13 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

उचाना कला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रेमलता विजयी रही, जिन्हें कुल 79 हजार 674 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में इनेलो के प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला 72 हजार 194 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बसपा के प्रत्याशी रणधीर को तीन हजार 112, काग्रेस के प्रत्याशी भाग सिंह को कुल 1848 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

नरवाना विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी पिरथी सिंह विजयी रहे, जिन्हें कुल 72 हजार 166 मत प्राप्त हुए। बीजेपी प्रत्याशी संतोष रानी को 63014 मत प्राप्त हुए। काग्रेस की प्रत्याशी विद्या देवी को 9 हजार 869 मत प्राप्त हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

सफीदों विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जसबीर सिंह देशवाल विजयी रहे, जिन्हे 29369 मत प्राप्त हुए। बीजेपी की डॉ. वंदना शर्मा को 27 हजार 947 वोट मिले। इनेलो के कलीराम पटवारी को 25 हजार 958 वोट मिले। काग्रेस के बचन सिंह आर्य को 25 हजार 204 वोट मिले। इसी प्रकार बसपा के कर्मबीर सैनी को 19843 वोट प्राप्त हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.