Move to Jagran APP

जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ आज से

जागरण संवाददाता, झज्जर : तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ जंहाआरा बाग स्टेडियम मे

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)
जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ आज से

जागरण संवाददाता, झज्जर : तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ जंहाआरा बाग स्टेडियम में 8 दिसंबर बृहस्पितवार को सुबह हवन व गीता पूजन के साथ होगा। गीता जयंती समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि रेवाड़ी से विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास करेंगे।

loksabha election banner

एडीसी ने कहा कि उपायुक्त आर सी बिढ़ाण के कुशल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय प्रदर्शनी के लिए जहांआरा बाग स्टेडियम को गीतापुरम के तौर पर तैयार किया गया है। गीता थीम पर आधारित प्रदर्शनी में इस्कॉन बहादुरगढ़, गुरूकुल झज्जर, हस्तशिल्प, चित्रकला, गीता सार, सौर ऊर्जा की बेहतरीन प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं हरियाणा की यात नगाड़ा पार्टी की धमक, जंगम शैली का संगीत, बीन की लहरियां और ऑरकेस्ट्रा से उठती संगीत की धुनें वातारवरण को भक्तिमय बनाएंगी। तीन दिन तक लगातार चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों के लिए मनोरंजक ही नहीं बल्कि ज्ञान वर्धक भी होंगे। डॉ बांगड़ ने कहा कि गीता जयंती समारोह 2016 के पहले दिन आशीष एंड पार्टी द्वारा गीता सार पर आधारित नाटय मंचन,बालीवुड कलाकार दीपक कपूर एंड पार्टी द्वारा ग्रुप डांस आकर्षण का केंद्र होगा। गीता जयंती समारोह में स्थानीय कलाकारों की ओर से कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। वेद एंड दमन की जोड़ी के कृष्ण भक्ति पर आधारित भजन भी पहले दिन के कार्यक्रम को सजीव बना देंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। कृषि मंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और गीता पर आयोजित सेमिनार में संबोधन देंगे। इस सेमिनार में गीता के ज्ञाता भी संबोधन देने के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

नगर में निकाली जाएगी शोभा यात्रा

डॉ. बांगड़ ने बताया कि कार्यक्रम के समापन दिवस पर नगर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। नगर शोभा यात्रा का शुभारंभ दिल्ली गेट से शुरू होकर मेन बाजार, अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। नगर शोभा यात्रा में सांस्क्ृतिक कलाकार,स्कूली छात्र और शहर के गणमान्य लोग गीता के श्लोकों का उच्चारण करते हुए चलेंगे। समापन समारोह में शाम पांच बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव बख्शीस ¨सह विर्क होंगे। सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार गीता पर आधारित नाटय मंचन, ग्रुप डांस व लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे। समापन समारोह में गीता पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रदीप कौशिक एसडीएम झज्जर, नगराधीश विजय ¨सह, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, डीईओ सतबीर ¨सह सिवाच,तहसीलदार डॉ नेहा सहारण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.