Move to Jagran APP

ऑनलाइन आवेदन आज और कल, हार्ड कापी पहली तक होंगी जमा

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : राजकीय महाविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन में अब दो दिन ही बच

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST)
ऑनलाइन आवेदन आज और कल, हार्ड कापी पहली तक होंगी जमा

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

prime article banner

राजकीय महाविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन में अब दो दिन ही बचे हैं। बुधवार व बृहस्पतिवार को ही आवेदन किए जा सकेंगे। जबकि हार्ड कॉपी 1 जुलाई तक जमा होगी।

अंतिम तारीख नजदीक आती देख अब कॉलेज में भीड़ उमड़ने लगी है। 30 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आखिरी दिनों में आनलाइन आवेदन के लिए तो भीड़ उमड़ रही है, लेकिन हार्ड कापी जमा कराने के लिए अब भी रफ्तार वही है। अब तक 1218 विद्यार्थियों ने ही हार्ड कापी जमा कराई है, जबकि आवेदनों की संख्या 2026 तक पहुच गई है।

एक सप्ताह बाद लगेगी पहली कट ऑफ :

5 जुलाई को पहली कट आफ लिस्ट, 9 को दूसरी और 13 जुलाई को तीसरी कट आफ लिस्ट लगेगी। माना जा रहा है कि इस बार जिस तरह से यहा पर आवेदनों की बहार आ गई है उस हिसाब से मेरिट लिस्ट का भी पिछला रिकार्ड टूट सकता है।

राजकीय कालेज में आनलाइन आवेदन का ब्योरा:

कोर्स आवेदन हार्ड कापी

बीए 674 368

बीए शाम 385 253

बीकाम 176 102

बीकाम आनर्स 108 69

बीबीए 59 36

बीसीए 104 57

बीएससी एनएम 384 248

बीएससी एम 136 85

कुल 2026 1218

हार्ड कापी जमा कराने को तीन दिन

राजकीय कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन में तो दो दिन शेष है, लेकिन हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए विद्यार्थियों के पास तीन दिन का मौका है। नोडल अफसर अमित छिक्कारा ने कहा कि आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को अब शेष दो दिनों में तुरत हार्ड कापी जमा करानी चाहिए। इसके बाद ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 1 जुलाई तक हार्ड कापी स्वीकार की जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.