Move to Jagran APP

राष्ट्रीय खेलों के पदकों में फेरबदल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : राष्ट्रीय खेलो में इस बार पदकों के लिए जोर आजमाइश पहले की तुलना में कम

By Edited By: Published: Thu, 29 Jan 2015 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jan 2015 01:00 AM (IST)
राष्ट्रीय खेलों के पदकों में फेरबदल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : राष्ट्रीय खेलो में इस बार पदकों के लिए जोर आजमाइश पहले की तुलना में कम रहेगी। सबसे अधिक वुशू में 86 पदक घटा दिए हैं तो वहीं शूटिंग में 15 व कुश्ती में 12 पदकों को जोड़ा गया है।

loksabha election banner

यह जानकारी हरियाणा शतरज एसोसिएशन (एचसीए) के प्रदेश महासचिव कुलदीप शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि देश भर के 7 हजार 464 खिलाड़ी 15 दिन तक चलने वाले इस देश के सबसे बड़े खेल उत्सव में 1 हजार 369 पदकों के लिए जोर लगाएंगे। 2011 के राष्ट्रीय खेलों में 1 हजार 479 पदक दाव पर लगे थे। राष्ट्रीय खेलों की सूची से इस बार तीन खेलों को हटाकर तीन नए खेलों को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की सबसे अधिक प्रतिभागिता 920 एथलीटों की रहेगी। इसके अतिरिक्त शूटिंग में 557, रोविंग में 504, तैराकी में 353 और तीरंदाजी में 264 खिलाड़ी भाग लेंगे। नए खेल याचतिन में सबसे कम 20 ही प्रतिभागी रहेंगे। शर्मा ने आगे बताया कि राष्ट्रीय खेलों की सूची में से जहा इस बार बीच हैंडबाल, बीच वालीबाल तथा याचिन को नए खेल के रूप में शामिल किया गया है तो वहीं सेपक टकरा, कराटे-डू एवं घुड़सवारी को हटा दिया गया है। नेशनल खेलों का आयोजन 31 जनवरी से 14 फरवरी तक केरल में होगा। केरल के तीन जिलों में ये खेल आयोजित होंगे। इन खेलों में इस बार 30 राज्य, पाच केन्द्र शासित प्रदेश व आर्मी की टीम भाग लेगी। कुल खेल प्रतिभागी 7464, कोच स्टाफ 2051 होंगे। हरियाणा का 31 खेलों में 553 सदस्यीय दल भाग लेगा।

पदकों की संख्या 2011 व 2015 में

खेल का नाम वर्ष 2011 2015

हॉकी 6 6

कबड्डी 8 8

जिम्नास्टिक 60 60

रोविंग 51 54

नेटबाल 06 06

लान बॉल्स 32 32

खो खो 06 08

कराटे डू 60 60

स्वेक्श 08 08

टेबल टेनिस 28 28

ताईक्वांडो 64 64

टेनिस 24 24

ट्राईथलॉन 12 12

वालीबाल 06 06

बीच वालीबाल 00 06

भारतोलन 43 45

तैराकी 144 150

घुड़सवारी 18 18

शूटिंग 99 114

कुश्ती 84 96

वुशू 138 52

रग्बी सेवन 3 6

तीरंदाजी 36 45

बैडमिंटन 24 28

एथलेटिक्स 132 132

मुक्केबाजी 80 80

बास्केटबाल 6 6

केनोईग 93 108

तलवारबाजी 48 48

फुटबाल 06 06

साइकलिंग 72 60

हैंडबाल 06 06

कुल 1479 1369।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.