Move to Jagran APP

बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ इनेलो का धरना

जासं, हिसार : इडियन नेशनल लोकदल जिला इकाई ने बिजली बिलों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को लघु सचिवा

By Edited By: Published: Mon, 05 Oct 2015 05:27 PM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2015 05:27 PM (IST)
बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ इनेलो का धरना

जासं, हिसार : इडियन नेशनल लोकदल जिला इकाई ने बिजली बिलों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को लघु सचिवालय पर धरना दिया। इनेलो जिलाध्यक्ष राजेंद्र लितानी के नेतृत्व में एसडीएम अशोक बंसल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बिजली की बढ़ी हुई दरों को तुरत प्रभाव से वापस लेने की मांग की। एसडीएम ने इस माग को मुख्यमंत्री तक पहुचाने का आश्वासन दिया। धरने को विधायक रणबीर गंगवा, वेद नारग, अनूप धानक, पूर्व विधायक पूर्ण डाबड़ा, पूर्व मंत्री अतरसिंह, शीला भ्याण, चतर सिंह, धारा सिंह, सतबीर वर्मा, बहादुर सिंह नायक, राज सिंह मोर, हरफूल खान भट्टी ने भी संबोधित किया।

loksabha election banner

ज्ञापन में इनेलो नेताओं ने कहा कि

बिजली तथा फ्यूल सरचार्ज की दरों में वृद्धि का कोई औचित्य नहीं है। सच्चाई यह है कि पिछले दस वर्षो में प्रदेश में बिजली की माग को ध्यान में न रखते हुए बिजली वितरण कंपनियों ने प्राइवेट बिजली उत्पादकों के साथ बिजली खरीद के समझौते किए हैं। जिसके कारण प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों को प्राइवेट बिजली उत्पादकों से बिजली न खरीदने की अवस्था में हर वर्ष दो सौ से तीन सौ करोड़ रुपए का नुकसान होता है। आमतौर पर फ्यूल सरचार्ज तब बढ़ाया जाता है, जब ईधन की कीमतों में वृद्धि होती है। केंद्र सरकार के अनुसार पिछले एक वर्ष में डीजल, पैट्रोल, कोयला तथा गैस आदि की कीमतों में कमी हुई है, जिसको ध्यान में रखते हुए बिजली वितरण कंपनियों को फ्यूल सरचार्ज की दरों में कमी करनी चाहिए थी, लेकिन बिजली चोरी को रोकने तथा अपने प्रबंधन को सुधारने की बजाए आम जनता पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाल दिया गया। इस अवसर पर हलकाध्यक्ष सतबीर सिसाय, सत्यवान, भागीरथ नंबरदार, इद्र फौजी, सतपाल सरपंच, रणधीर पूनिया, राजेंद्र चुटानी, राजीव शर्मा, राजकुमार जागड़ा,राजमल काजल, वरिष्ठ अधिवक्ता रामलाल विमल, एडवोकेट कलम सिंह, एडवोकेट मनदीप बिश्रनेई, पंकज महता, रमेश गोदारा, युवा जिलाध्यक्ष अमित बूरा, इनसो जिला प्रधान सिल्क पूनिया, अमित ग्रोवर, रमेश चुघ, राजपाल यादव, डिप्टी मेयर भीम महाजन, निगम पार्षद राजपाल माडू, राजकुमार सलेमगढ़, सतपाल पालू, रवि आहूजा, कमल हाडा, छन्नो देवी, ललिता टाक, कृष्णा खरब, काता हुड्डा, वीना सपड़ा, सुनीता गंगवानी, जगदीश बिश्रनेई, ओमप्रकाश भादू, सुरजीत ज्याणी, डॉ. राजकुमार दिनोदिया, डॉ. सत्यनारायण मंगाली, वेद वशीर एडवोकेट, सतबीर कस्वा, ओमप्रकाश पूजारी, राजेश मोर, शकर गहलोत, अनूप धनखड़, रमेश बेरवाल, पूर्व पार्षद ईश्वर पूनिया, उदयवीर सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.