Move to Jagran APP

कॉलेजों में दाखिले के लिए सीटों से सात गुणा आए फार्म

- कॉलेजों में दाखिले के लिए लड़ाई शुरू - कॉलेज में फार्म जमा होना बंद, - राजकीय कॉलेज बुधवार तक

By Edited By: Published: Wed, 01 Jul 2015 10:20 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2015 10:20 PM (IST)
कॉलेजों में दाखिले के लिए सीटों से सात गुणा आए फार्म

- कॉलेजों में दाखिले के लिए लड़ाई शुरू

loksabha election banner

- कॉलेज में फार्म जमा होना बंद,

- राजकीय कॉलेज बुधवार तक करवा सकेंगे हार्ड कॉपी जमा

जागरण संवाददाता, हिसार

शहर के सभी कॉलेजों में दाखिला लेने की होड़ में मंगलवार को काफी भीड़ रही। अंतिम दिन होने के कारण हर कोई फार्म जमा करवाने में लगा था। वहीं राजकीय कॉलेज में ऑनलाइन प्रक्रिया होने के कारण बुधवार तक फार्म की हार्ड कॉपी जमा हो सकेगी। वहीं सीटों व फार्म पर नजर डाले तो करीब 35 हजार फार्म छह कॉलेजों में जमा हुए है। वहीं सीटें करीब पांच हजार हैं।

कॉलेजों में दाखिले को लेकर लड़ाई बुधवार से शुरू होगी। इसमें बीए की बात करें तो विभिन्न कॉलेजों में करीब साढ़े 12 हजार फार्म आए है। वहीं बीकॉम में करीब साढ़े छह हजार फार्म और बीएससी नॉन मेडिकल में करीब नौ हजार फार्म कॉलेजों के पास आए है। इनकी छंटनी का काम शुरू हो चुका है। वहीं दो जुलाई के बाद जारी होने वाली मेरिट सूची में कट आफ 100 प्रतिशत तक जा सकती है। इस लिए छात्रों का दाखिला लेना काफी कठिन रहेगा।

सबसे ज्यादा आवेदन राजकीय कॉलेज में एडमिशन के लिए मिले हैं। राजकीय कॉलेज में बीए के लिए 5234 ऑनलाइन आवेदन मिले, जबकि सीट सिर्फ 720 हैं। वहीं 4303 विद्यार्थियों ने हार्ड कॉपी भी जमा करा दी है। डीएन कॉलेज में बीए की 800 सीटों के लिए 3122 और जाट कॉलेज में 720 सीटों के लिए 2402 आवेदन मिले हैं। सबसे टफ मुकाबला बीएससी कोर्सिस को लेकर होगा। बीएससी नॉन मेडिकल की 240 सीटों के लिए राजकीय कॉलेज में 3527 ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। जबकि डीएन कॉलेज की 200 सीटों पर 1792 ने आवेदन किया है। इस तरह बीएससी कोर्सिस की एक सीट पर 12 से ज्यादा दावेदार हैं।

बाक्स..

हार्ड कॉपी बुधवार को भी होगी जमा

राजकीय कॉलेजों में जिन विद्यार्थियों ने 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए हैं और हार्ड कॉपी जमा नहीं की है, वे विद्यार्थी 1 जुलाई को हार्ड कॉपी जमा करवा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों की हार्ड कॉपी बुधवार को कॉलेजों में नहीं मिलेगी।

राजकीय कॉलेज

कक्षा ऑनलाइन आवेदन हार्ड कापी जमा सीटें

बीए प्रथम 5234 4303 720

बीकॉम 2406 1996 240

बीएससी मेडिकल 1259 1054 160

बीएससी नॉन 3527 2899 240

बीएससी 958 824 80

(कंप्यूटर साइंस)

बीएससी 223 200 50

(कंप्यूटर एप्लीकेशन)

बीएससी बायोटैक 302 251 40

दयानंद महाविद्यालय

कक्षा आवेदन सीटें

बीए प्रथम 3122 800

बीकॉम 1540 340

बीएससी मेडिकल 600 120

बीएससी नॉन मेडिकल 1792 200

बीएससी बायोटैक 220 60

बीएससी कंप्यूटर साइंस 583 60

बीसीए 115 60

बीएमसी 41 60

बीबीए 243 60

राजकीय महिला महाविद्यालय

कक्षा ऑनलाइन आवेदन हार्डकॉपी जमा

बीए प्रथम 1044 770

बीकॉम प्रथम 501 390

बीएससी नॉन मेडिकल 794 581

बीएससी कंप्यूटर साइंस 144 110

जाट महाविद्यालय

कक्षा आवेदन सीटें

बीए प्रथम 2402 720

बीकॉम 1083 320

बीएससी 1660 340

फतहचंद महिला महाविद्यालय

कक्षा आवेदन सीटें

बीकॉम 553 300

बीएससी नॉन मेडिकल 461 80

बीएससी मेडिकल 229 20

बीएससी कंप्यूटर साइंस 119 50

बीएससी बायोटैक 89 -

इंपीरियल कॉलेज

बीए : 362

बीकाम : 287

बीएससी नॉन मेडिकल : 280

बीबीए : 65

एमकाम : 121


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.