Move to Jagran APP

हिसार-नरवाना रेल लाइन की जगी आस

-15 दिसंबर को रेलवे विकास निगम ने दी हरी झंडी -जिला प्रशासन से नौ बिंदुओं पर मांगा ब्योरा -राजस्

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 04:15 AM (IST)Updated: Wed, 17 Dec 2014 04:15 AM (IST)
हिसार-नरवाना रेल लाइन की जगी आस

-15 दिसंबर को रेलवे विकास निगम ने दी हरी झंडी

loksabha election banner

-जिला प्रशासन से नौ बिंदुओं पर मांगा ब्योरा

-राजस्व विभाग जुटा मसौदा तैयार करने में

-18 दिसंबर को रेल विकास निगम और जिला प्रशासन के बीच होगी बैठक

दीपेश, हिसार:

चिर प्रतीक्षित हिसार से नरवाना तक रेल लाइन बिछाए जाने के आसार जाग गए हैं। इस बात के संकेत रेल विकास निगम दिल्ली के दफ्तर से निकलकर अब जिला प्रशासन के दफ्तर में पहुंच चुका है। अब तक यह मसला लंबित पड़ा था।

रेल विकास निगम ने स्पष्ट किया है कि वह हिसार से नरवाना तक सर्वे करने जा रहा है। इस बाबत रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है। सर्वे की शुरुआत 18 दिसंबर को जिला प्रशासन के साथ होने वाली अहम बैठक से होगी।

हिसार से नरवाना को जोड़ने की मांग जिले के लोग लंबे अरसे से करते आ रहे हैं। नरवाना तक रेलवे लाइन जुड़ जाने के बाद हिसार का सीधा कनेक्शन जींद और चंडीगढ़ से जुड़ जाएगा। इसका लाभ हिसार की जनता को कई मायनों में होगा। लोगों को न केवल चंडीगढ़ जाना आसान होगा बल्कि कारोबारी गतिविधियों में भी तेजी आएगी। साथ ही औद्योगिक विकास में कारगर साबित होगा।

- निगम ने नौ बिंदुओं पर मांगी सूचना

रेलवे विकास निगम ने जिला प्रशासन ने नौ बिंदुओं पर विस्तृत सूचना मांगी है। उन तमाम सूचनाओं का ब्यौरा जुटाने में विभिन्न विभाग जुट गए हैं।

1- हिसार से नरवाना के बीच आने वाले जनपद, सिटी, तहसील और गांव।

2- यातायात के संसाधन और उसके प्रारूप

3- कुल आबादी

4- कृषि क्षेत्र रकबा

5- इंडस्ट्री

6- ऐतिहासिक स्थान

7- मिनरल और साल्ट के आवागमन की स्थिति

8- क्षेत्रीय लोगों का सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन की स्थिति

9- मुख्य व्यवसाय

-रेलवे लाइन से चार गांव सीधे तौर पर जुड़ेंगे

इस लाइन से उकलाना, बिठमड़ा, मदनपुरा, सूरजेवाला गांव सीधे तौर पर जुड़े होंगे। इन्हीं गांवों के आसपास से होकर रेलवे की पटरी गुजरेगी। इसके बाद रेलवे लाइन जींद की सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

-हिसार से नरवाना की दूरी भी घटेगी

हिसार से नरवाना की दूरी सड़क मार्ग से 65 किलोमीटर से अधिक है। जिसे तय करने में एक घंटे का समय लगता है। रेल लाइन बिछ जाने के बाद यह दूरी काफी घट जाएगी। हिसार से नरवाना की दूरी महज 56 किलोमीटर ही रह जाएगी।

क्या कहते हैं डीसी

डीसी चंद्रशेखर खरे ने बताया कि सर्वे शुरू होने वाला है। निगम की ओर से कई अहम तथ्यों की जानकारी मांगी गई है। जिसे तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सर्वे के मसले पर पहली बैठक 18 दिसंबर को दोपहर को होने जा रही है। इस बैठक में रेलवे विकास निगम के अफसर ही शिरकत करेंगे।

वहीं डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि रेल विकास निगम की ओर से मांगी गई सूचनाओं को काम शुरू हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.