Move to Jagran APP

स्पैट-5 में हिसार ने किया टाप

By Edited By: Published: Wed, 23 Apr 2014 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 23 Apr 2014 01:01 AM (IST)
स्पैट-5 में हिसार ने किया टाप

जागरण संवाददाता, हिसार

loksabha election banner

खेल विभाग द्वारा सोमवार को जारी किये गए स्पैट-5 के परीक्षा परिणाम में 767 खिलाड़ियों के साथ हिसार ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। गत वर्ष का टॉपर भिवानी 641 खिलाड़ियों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि मात्र तीन क्वालीफाइ खिलाड़ियों के साथ अंबाला फिर से फिसड्डी रहा। क्वालीफाइ पांच हजार खिलाड़ियों में 3725 लड़के व 1275 लड़कियां शामिल हैं। स्पैट का नया सत्र एक मई से शुरू होगा। हिसार व भिवानी ने इस बार भी अपनी खेल प्रतिभा के बल पर प्रदेश में अपना दबदबा बरकरार रखा।

.......

हिसार में काउंसलिंग 24 से

हिसार के स्पैट क्वालीफाइ खिलाड़ियों की काउसलिंग महावीर स्टेडियम में 24 से 26 अप्रैल तक होगी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की स्टेडियम में इंट्री मधुबन पार्क गेट या बाल भवन से होगी। निर्वाचन आयोग ने स्टेडियम के मुख्य गेट सुरक्षा कारणों के चलते बंद किये हुए हैं। क्वालीफाइ खिलाड़ियों को काउंसलिंग के अपने साथ परिणाम की कॉपी, सत्यापित फोटो, एडमिशन विद्ड्राल की कॉपी, बैंक खाता के फोटो कॉपी (आईएसएफ कोड सहित) व आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी साथ लानी होगी। काउंसलिंग का शेड्यूल इस प्रकार से रहेगा

24 अप्रैल : अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बरवाला व नारनौंद

25 अप्रैल : हिसार प्रथम व हिसार द्वितीय

26 अप्रैल : हांसी प्रथम व हांसी द्वितीय

........

एक स्कूल के 50 से अधिक खिलाड़ी

हिसार के स्पैट क्वालीफाइ 767 खिलाड़ियों में 50 से अधिक खिलाड़ी बिठमड़ा गांव स्थित एक स्कूल के बताये जाते हैं। हालांकि अभी खंड अनुसार क्वालीफाइ खिलाड़ियों की सूची नहीं मिल पाई हैं, परंतु माना जा रहा है कि सबसे अधिक खिलाड़ी हिसार प्रथम व द्वितीय से होंगे, जबकि सबसे कम आदमपुर व अग्रोहा से रहने की उम्मीद है। एक ही स्कूल के 50 से अधिक खिलाड़ियों का क्वालीफाइ करना मंगलवार को दिनभर महावीर स्टेडियम में चर्चा का विषय बना रहा। जिला खेल अधिकारी दर्शन कुमार मिढ़ा ने निदेशालय से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए बिठमड़ा के एक स्कूल से 50 से अधिक खिलाड़ियों के क्वालीफाइ करने की पुष्टि की।

........

कहां से कितने खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाइ

स्थान का नाम खिलाड़ियों की संख्या

हिसार 767

भिवानी 641

महेंद्रगढ़ 513

कैथल 500

सोनीपत 464

जींद 413

झज्जर 314

रोहतक 225

पलवल 209

फतेहाबाद 182

करनाल 153

पानीपत 138

रेवाड़ी 136

सिरसा 100

फरीदाबाद 90

कुरुक्षेत्र 64

मेवात 43

गुड़गांव 23

यमुनानगर 14

पंचकुला 08

अंबाला 03


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.