Move to Jagran APP

एक्सप्रेस वे पर एक की गई जान, दो घायल

By Edited By: Published: Thu, 21 Apr 2011 06:00 PM (IST)Updated: Fri, 18 Nov 2011 12:39 AM (IST)
एक्सप्रेस वे पर एक की गई जान, दो घायल

गुड़गांव, वरिष्ठ संवाददाता : दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर डंपर, वाटर टैंकर व कार के आपस में टकराने से डंपर चालक की मौत हो गई, वहीं कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के चलते एक्सप्रेस वे पर जयपुर को जाने वाले वाहनों के पहिए भी आधे घंटे के लिए थम गए। ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

loksabha election banner

हादसा बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे साउथ सिटी चौक फ्लाईओवर पर हुआ। एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी डीएस कंस्ट्रक्शन के एक वाटर टैंकर से एक्सप्रेस-वे पर लगे पौधों की सिंचाई की जा रही थी। टैंकर में पीछे से अप्लाई फार नंबर का हाइवा डंपर जा घुसा। डंपर में पीछे से आ रही एचआर 26 बीजी 7380 नंबर की स्विफ्ट कार टकरा गई। हादसे में डंपर चालक 27 वर्षीय अब्दुल रहीम निवासी किशनगढ़ राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कि डंपर का चालक केबिन बुरी तरह ध्वस्त हो गया। चालक अब्दुल के शव को केबिन काटकर निकाला गया। घटना के चंद मिनट बाद ही टीआई हाइवे राजेंद्र सिंह ने आनन-फानन में क्रेन बुलाकर डंपर के पीछे घुसी कार को बाहर निकला। इसके बाद घायल चालक व उसके साथी को अस्पताल भिजवाया। दोनों उस समय बेहोश हो चुके थे। जांच अधिकारी एएसआई अमीर सिंह ने कहा कि यह पता कर रहे हैं कि हादसे की वजह क्या थी। टैंकर से सिंचाई हो रही थी तो उससे पहले संकेतक व अवरोधक लगाए गए थे या नहीं।

हालांकि मौके पर मौजूद डीएस कंस्ट्रक्शन के कर्मी बता रहे थे कि डंपर चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है, वहीं जाम खुलवाने के समय उपस्थित पुलिसकर्मी कह रहे थे कि सिंचाई करते वक्त ट्रैफिक अवरोधक संकेतक काफी करीब रखे गए थे, जबकि उन्हें करीब सौ मीटर पहले ही रखा जाना चाहिए था। पुलिस आयुक्त एसएस देसवाल ने कहा कि जांच में अगर डीएस कंस्ट्रक्शन की लापरवाही आई तो उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। बता दें कि करीब सात माह पहले भी सिंचाई करते वक्त टैंकर से वाहन टकराया था और उसमें भी एक की मौत हुई थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.