Move to Jagran APP

कॉलोनियों को नियमित करने में अब कलेक्टर रेट का पेंच

संदीप रतन, गुरुग्राम साइबर सिटी की 47 कॉलोनियों के जल्द नियमित होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jul 2017 01:01 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jul 2017 01:01 AM (IST)
कॉलोनियों को नियमित करने में अब कलेक्टर रेट का पेंच
कॉलोनियों को नियमित करने में अब कलेक्टर रेट का पेंच

संदीप रतन, गुरुग्राम

loksabha election banner

साइबर सिटी की 47 कॉलोनियों के जल्द नियमित होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मुख्यालय की ओर से अब नगर निगम से कलेक्टर रेट मांगे गए हैं। इससे पहले मार्केट रेट भी मांगे गए थे। कलेक्टर रेट और मार्केट रेट के हिसाब से ही इन कॉलोनियों को नियमित या वैध करने के लिए डेवलपमेंट चार्ज वसूला जाएगा। बता दें कि 2016 में प्रदेश सरकार द्वारा निकायों की 605 अवैध कॉलोनियों में विशेष नियमों के तहत वैध होने से पहले ही बुनियादी सुविधाएं देने की घोषणा की थी। नगर निगमों से इसके प्रस्ताव मांगे गए थे। अप्रैल 2017 तक अवैध कॉलोनियों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी थी, लेकिन सरकारी कागजी खानापूर्ति में ही एक साल बीत चुका है। कॉलोनियों पर वैध होने की मुहर लगने के बाद इनमें बिजली, पानी, सीवर और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नगर निगम की ओर से दी जाएंगी। गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्र में काफी अवैध कॉलोनियां बस गई हैं। 47 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को एक साल पहले भेजा गया था। इन कॉलोनियों की आबादी भी लाखों में है, लेकिन वैध नहीं होने से इनमें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं।

ये हैं शहर की अवैध कॉलोनियां

शिवनगर, विकासनगर, बसई एंक्लेव एक्सटेंशन, सरस्वती एंक्लेव एक्सटेंशन, विष्णु गार्डन पार्ट-टू, पावला खसरूपुर का क्षेत्र, समसपुर का क्षेत्र, जल विहार कॉलोनी, मोहयाल कॉलोनी, नितिन विहार, शिव कॉलोनी, सूर्या विहार, न्यू ग्वाल पहाड़ी का क्षेत्र, चंदन विहार, भवानी एंक्लेव एक्सटेंशन, रविनगर एक्सटेंशन, प्रकाशनपुरी जोन, न्यू पालम विहार फेज-1, सराय अलावर्दी का क्षेत्र, अशोक विहार फेज-2, गंगा विहार, हरिनगर एक्सटेंशन, निहाल कॉलोनी, रतन विहार फेज-2, साई कुंज, श्रीराम कॉलोनी, सूरतनगर फेज-2, अमनपुरा कॉलोनी, चौमाखेड़ा के समीप का क्षेत्र, देवीलाल कॉलोनी, न्यू पालम विहार फेज-2, पटेल नगर एक्सटेंशन, प्रेमपुरी झाड़सा, राजीव कॉलोनी, टीकरी गांव, कन्हई गांव का क्षेत्र, घसौला गांव, तिघरा गांव का क्षेत्र, रामगढ़ की ढ़ाणी, बेगमपुरा खटौला गांव, नाहरपुर रूपा गांव का क्षेत्र, तिघरा गांव, घाटा गांव का क्षेत्र, इस्लामपुर गांव का क्षेत्र, झाड़सा गांव का क्षेत्र, हंस एंक्लेव, कृष्णानगर, सैनी खेड़ा, वजीराबाद गांव का क्षेत्र, सिकंदरपुर घोसी, साहिब कुंज, ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र, गुरुग्राम गांव का क्षेत्र, नाथुपुर गांव का क्षेत्र, बादशाहपुर का क्षेत्र, हरसरू का क्षेत्र और सूरत नगर अवैध कॉलोनियों में शामिल हैं।

.......

शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से पहले मार्केट रेट मांगे गए थे, जोकि भेज दिए गए हैं। अब कलेक्टर रेट मंगवाए गए हैं। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद 47 कॉलोनियों के नियमित होने की उम्मीद है।

सुधीर चौहान, नगर निगम गुरुग्राम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.