Move to Jagran APP

राज्य स्तरीय तलवारबाजी में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद तलवारबाजी (फें¨सग) सबसे पुराना खेल है। 776 बीसी में हुए ओलंपिक खेलों में

By Edited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 01:00 AM (IST)
राज्य स्तरीय तलवारबाजी में खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

loksabha election banner

तलवारबाजी (फें¨सग) सबसे पुराना खेल है। 776 बीसी में हुए ओलंपिक खेलों में भी यह खेल शामिल था और आधुनिक ओलंपिक खेलों में भी 1896 से यह खेल लगातार शामिल रहा है। यह जानकारी उपायुक्त एवं हरियाणा राज्य तलवार संघ के चेयरमैन एनके सोलंकी ने एमएम कॉलेज में 23वीं सीनियर व केडिट एंड सब जूनियर हरियाणा राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने उपरांत कही। प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 जिलों से लगभग 500 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सोलंकी ने कहा कि जब ओलंपिक में सिर्फ पांच खेल हुआ करते थे, तब भी एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, स्वी¨मग और साईकि¨लग के साथ तलवारबाजी ओलंपिक खेलों में शामिल था। उन्होंने कहा कि तलवारबाजी खेल प्रतियोगिताओं में दूसरे खेलों की तुलना में पदकों की संख्या काफी अधिक होती है। सोलंकी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इसके लिए खेल के बजट में कई गुणा बढ़ोतरी की गई है। खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

------------

ये रहे परिणाम

तलवारबाजी प्रतियोगिता में अंडर-12 (ब्यॉज) में फोईल ग्रुप में अभिनव जींद प्रथम, यश करनाल द्वितीय तथा करनाल से अर्पित व अभिनव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ईपी ग्रुप में रेवाड़ी से जितेश प्रथम, विनय द्वितीय तथा हरसीत रोहतक व तुषार रेवाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेबरे ग्रुप में निश्चय करनाल प्रथम, अजय यमुनानगर द्वितीय तथा सक्षम जींद व विवेक करनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर-12 (ग‌र्ल्स) में फोईल ग्रुप में वंशिका पंचकूला प्रथम, रायना पंचकुला द्वितीय तथा अकशिता जींद व कशिश रोहतक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईपी ग्रुप में बबीता रोहतक प्रथम, मानसी झज्जर द्वितीय तथा पंचकूला से लवनया व सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेबरे ग्रुप में प्रज्ञा फरीदाबाद प्रथम, यशिका जींद द्वितीय तथा जींद से जिया व तेहजीब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-14 (ब्यॉज) में फोईल ग्रुप में अभिनव जींद प्रथम, निखिल फरीदाबाद द्वितीय तथा विनित जींद व अनुभव फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईपी ग्रुप में पारस करनाल प्रथम, दीपक फरीदाबाद द्वितीय तथा दमनदीप यमुनानगर व नवीन महेन्द्रगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेबरे ग्रुप में आर्यन यमुनानगर प्रथम, गौरव फरीदाबाद द्वितीय तथा यशदीप जींद व वीरप्रतापकरनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर-14 (ग‌र्ल्स)में रविना जींद प्रथम, प्राची जींद द्वितीय तथा ममता रोहतक व मुस्कान यमुनानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईपी ग्रुप में तनिष्का करनाल प्रथम, तनु रोहतक द्वितीय तथा सुमिता फरीदाबाद व सलोनी यमुनानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेबरे ग्रुप में जींद से पीयुशी प्रथम, यशिका द्वितीय तथा हर्षिता व जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

------------------

ये थे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल, एसडीएम संतलाल पचार, बजरंग गोदारा, दर्शन नागपाल, प्राचार्य डॉ. संजीव त्रिखा, राजीव बत्तरा, एडवोकेट विनोद मेहता, सतपाल अरोड़ा, एचएल मित्तल, भगत ¨सह, बीडीपीओ अनुभव मेहता, जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह, नरेश झांझड़ा, सुरेन्द्र चुघ, एसडीओ राजेश माचरा, तलवारबाजी संघ के सचिव अनिल खत्री, सुनील खत्री, कोच सुबे ¨सह, कोच राजबाला, डॉ. राम गोपाल, पवन रूखाया आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.