Move to Jagran APP

दस दिनों में दोगुना हुआ बासमती धान का भाव

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : बासमती धान के भाव में तेजी लगातार बनी हुई है। सोमवार को धान के भाव में

By Edited By: Published: Wed, 25 Nov 2015 01:39 AM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2015 01:39 AM (IST)
दस दिनों में दोगुना हुआ बासमती धान का भाव

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

loksabha election banner

बासमती धान के भाव में तेजी लगातार बनी हुई है। सोमवार को धान के भाव में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। 1121 किस्म के धान में 500 रुपये व मुच्छल धान के भाव में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। धान के भाव में तेजी होने के बाद भी मंडी में धान की आवक कम हुई है। शनिवार को मंडी में धान की बोली करीब 2550 रुपये पर बंद हुई थी। सोमवार को धान का भाव में तेजी पहले की तरह जारी रही। मंडी में 1121 किस्म की बोली 2990 रुपये प्रति ¨क्वटल तक हुई, वहीं मुच्छल धान की बोली 2550 रुपये प्रति ¨क्वटल तक हुई। मंडी में दोनों किस्म की करीब 9 हजार ¨क्वटल आवक हुई। बासमती किस्म के धान के भाव में दीपावली के बाद लगातार तेजी आ रही है। इस कारण इन दोनों किस्मों को भाव पिछले 10 दिनों में धान का भाव दोगुना हो गया है।

-------

इस तरह प्रतिदिन बढ़े धान के भाव

पिछले दस दिनों में बासमती किस्म के धान के भाव में आई बढ़ोतरी।

दिनांक मुच्छल 1121

13 नवंबर 1550 1600

14 नवंबर 1650 1790

16 नवंबर 1740 1900

17 नवंबर 1800 2110

18 नवंबर 1910 2200

19 नवंबर 1950 2340

20 नवंबर 2280 2490

21 नवंवर 2350 2550

23 नवंबर 2550 2990

उपरोक्त धान का भाव प्रति ¨क्वटल में हैं।

----------

ढाई लाख ¨क्वटल ज्यादा आया धान

मंडी में पिछले साले के मुकाबले इस साल अब तक ढाई लाख ¨क्वटल धान की ज्यादा आवक हुई है। गत वर्ष इस समय तक मंडी में 3 लाख 50 हजार ¨क्वटल धान आया था। वहीं इस बार अब तक 5 लाख 96 हजार ¨क्वटल धान मंडी में आवक आई है।

------

शुरुआत में कम भाव से किसानों को हुआ नुकसान

इस बार धान के भाव शुरूआत में बहुत कम रहा। बासमती का धान परमल धान के भाव से भी सस्ते रेट में बिका। वहीं बासमती की1509 किस्म का भाव 1300 रुपये प्रति ¨क्वटल के आसपास रहा। इस कारण 1509 धान उत्पादक किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। धान के भाव को लेकर किसानों ने कई बार प्रदर्शन भी किया। वहीं दीपावली से पहले मुच्छल व 1121 किस्म का धान बेचने वाले किसान भी हताश है।

-------

कपास व ग्वार का भाव कम

इस बार मंडी में कपास व ग्वार का भाव कम होने के साथ आवक भी कम हुई है। सोमवार को मंडी में नरमा 4350 रुपये प्रति ¨क्वटल बिका। वहीं ग्वार का भाव 3600 रुपये प्रति ¨क्वटल रहा। इस बार मंडी में अब तक सिर्फ 25 हजार ¨क्वटल आया है। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 50 हजार ¨क्वटल कम है। वहीं ग्वार सिर्फ 1977 ¨क्वटल की ही आवक हुई है। जो गत वर्ष के मुकाबले 7 हजार ¨क्वटल कम है

---------

धान के साथ कपास का भाव भी बढ़ने की संभावना

धान के भाव में बढ़ोत्तरी होने के बाद अब कपास के भाव में भी बढ़ोतरी आने की संभावना है। मार्केट के जानकारों के अनुसार इस बार फसलों का उत्पादन गत वर्ष के मुकाबले कम हुआ है। कपास व ग्वार का उत्पादन 70 प्रतिशत कम हुआ है। ऐसे में इन दोनों फसलों का भाव भी आगामी कुछ दिनों में बढ़ेगा।

---------

धान के भाव में तेजी रही। मंडी में 1121 किस्म का भाव 2990 रुपये प्रति ¨क्वटल व मुच्छल किस्म का भाव 2550 रुपये रहा। मंडी में किसानों के लिए सही व्यवस्था बनी हुई है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही है।

-मेजर ¨सह संधू, सचिव मार्केट कमेटी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.