Move to Jagran APP

सात सीबीएसई स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: मनमानी फीस बढ़ोतरी करने वाले सात स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई ने क्षेत्री

By Edited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 01:07 AM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 01:07 AM (IST)
सात सीबीएसई स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश
सात सीबीएसई स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: मनमानी फीस बढ़ोतरी करने वाले सात स्कूलों के खिलाफ सीबीएसई ने क्षेत्रीय प्रबंधक पंचकूला को जांच के आदेश दिए हैं। अभिभावक एकता मंच ने इन स्कूलों की शिकायत पिछले वर्ष 17 जून को सीबीएसई चेयरमैन से की थी। शिकायत में मंच ने कहा कि स्कूल हर वर्ष अपनी मर्जी से फीस बढ़ोतरी कर देते हैं। स्कूलों की जांच के लिए सीबीएसई की तरफ से कमेटी गठित की जाएगी। इन स्कूलों में छह फरीदाबाद और एक स्कूल गुरुग्राम का शामिल है।

prime article banner

हरियाणा अभिभावक एकता मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि पहले सीबीएसई ने दो माह तक स्कूलों की जांच को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया। लेकिन मंच ने सीबीएसई में आरटीआइ लगाकर ज्ञापन पर की गई उचित कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी। निर्धारित अवधि में जानकारी मुहैया न कराने पर प्रथम अपील अधिकारी के पास अपील की गई। इसके बाद सीबीएसई ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए पंचकूला के क्षेत्र प्रबंधक को निर्देश दिया कि एक कमेटी गठित करके सातों स्कूलों की जांच की जाए।

-----------------

इन स्कूलों के खिलाफ शुरू हुई जांच

दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-19, मानव रचना स्कूल सेक्टर-14, मानव रचना चार्मसवुड विलेज, आयशर स्कूल सेक्टर-46, ग्रैंड कोलंबस, रेयान इंटरनेशनल स्कूल व शालोम हिल्स स्कूल गुरुग्राम।

-----------------------

रविवार को स्कूलों के खिलाफ सड़क पर उतरे थे अभिभावक

रविवार को हरियाणा पेरेंट्स फोरम फॉर एजुकेशन के नेतृत्व में सैकड़ों अभिभावकों ने काले कपड़े पहनकर निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान अभिभावकों ने श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सैनी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की भी मांग की थी।

--------------------

फीस बढ़ोतरी को लेकर जांच करने का सीबीएसई को कोई अधिकार नहीं है। सभी स्कूल फार्म-6 में दर्शाई गई फीस ही अभिभावक से ले रहे हैं। ऐसे में स्कूलों पर जांच का कोई मामला ही नहीं बनता है।

=सुरेश चंद्र, जिला अध्यक्ष, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.