Move to Jagran APP

जानिए अपने अधिकारी को

सुभाष ¨सह, प्रभारी, थाना एसजीएम नगर दैनिक जागरण के 'जानिये अपने अधिकारी को' कॉलम के तहत आज जानें

By Edited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 05:29 PM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 05:29 PM (IST)
जानिए अपने अधिकारी को

सुभाष ¨सह, प्रभारी, थाना एसजीएम नगर

loksabha election banner

दैनिक जागरण के 'जानिये अपने अधिकारी को' कॉलम के तहत आज जानें एसजीएम नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष ¨सह के बारे में। वह इससे पहले सीआइए बदरपुर बॉर्डर, आइआरबी और ट्रैफिक में डीआइ के पद पर रहे हैं। हाल ही में वह पुलिस आयुक्त कार्यालय में मोटर ट्रैफिक ऑफिसर (एमटीओ) के पद पर थे। वहां से उन्हें एसजीएम नगर थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी के पद पर यह उनकी पहली नियुक्ति है। उनके क्षेत्र में जहां एनआइटी जैसा महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, वहीं कई झुग्गियां भी हैं। इस तरह के क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनके लिए चुनौती है।

---

परिचय-

जन्म स्थान: गांव सुखराली, जिला गुड़गांव

नियुक्ति : 1994 में एएसआइ के पद पर

पदोन्नति : 2009 में इंस्पेक्टर के पदच्पर

उच्च शिक्षा : एमए

संपर्क : 9582200130, 0129-22432922

---

- क्षेत्र के लिए आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं?

- यहां थाना प्रभारी के पद पर मुझे करीब दो महीने हुए हैं। मैंने देखा है कि घरों में छोटी-छोटी चोरियां और मोटरसाइकिल चोरी के मामले आ रहे हैं। इन पर अंकुश के लिए लोगों के सहयोग से जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाने हैं।

- 22 फुट रोड और एनआइटी-3 में जाम लगता है। इस जाम से निपटने के लिए योजना तैयार की जा रही है। जल्द इससे छुटकारा मिलेगा।

- कुछ जगह सड़क किनारे पर रेहड़ी पटरी वालों ने कब्जा किया हुआ है। मैंने सुना है कि मार्केट में दुकानदार इन रेहड़ी पटरी वालों से वसूली कर उन्हें बैठाते हैं। ऐसे में दुकानों के आगे लगी रेहड़ी पटरी के लिए दुकानदार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसके लिए उन्हें नोटिस दिया जाएगा।

-----------

अब तक क्या विशेष कार्य किए हैं?

- जिले की पीसीआर पर पीली, नीली व लाल रंग की पट्टी आप देखते हैं। उसके लिए मैंने एमटीओ रहते हुए प्रयास किए।

- राइडर के पीछे जो नीली व लाल लाइट लगी है, उसके लिए मुख्यालय से आदेश आए थे। यहां उसे लगवाने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई थी। यह कार्य सफलतापूर्वक किया।

-------------

आपने कम्युनिटी पुलि¨सग के लिए क्या कदम उठाए हैं ?

- अपने सभी पुलिस अधिकारियों को थाना क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों की ड्यूटी सौंपी है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों से मिलें और उनकी समस्याएं जानें।

- क्षेत्र में मार्केट एसोसिएशनों के साथ बैठक की गई। जिसमें उनसे उनकी समस्याएं पूछी और पुलिस के लिए सुझाव भी मांगे। उनके सुझावों को लागू भी किया।

- सेक्टरों की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक करते हैं। उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हैं।

-------

थाना क्षेत्र :

एसजीएम नगर, एनआइटी-4 के ए,बी,सी,डी व ई ब्लॉक, सेक्टर-48, आदर्श कॉलोनी।

--------

थाने के अंतर्गत आने वाली चौकियां :

एनआइटी-3 चौकी, प्रभारी : जाकिर हुसैन : 9582200160

क्षेत्र : एनआइटी-3, राहुल कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, कल्याणपुरी झुग्गी।

----------

सैनिक कॉलोनी चौकी, प्रभारी : दर्पण कुमार : 9582200161

क्षेत्र : सैनिक कॉलोनी

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.