Move to Jagran APP

एक दिना की सफाई ते ना बदलेगो मारो हाल

बिजेंद्र बंसल, फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार सुबह सेक्टर-20 बी स्थित कृष्णा कालोनी स

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 07:57 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 07:57 PM (IST)
एक दिना की सफाई ते ना बदलेगो मारो हाल

बिजेंद्र बंसल, फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार सुबह सेक्टर-20 बी स्थित कृष्णा कालोनी से हरियाणा दिवस पर राज्य स्तरीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके लिए शुक्रवार जैसे भारी पुलिस बल, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का दस्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के लिए कृष्णा कालोनी के पास गया, स्थानीय लोग भयभीत हो गए। उन्हें लगा कि प्रशासनिक अमला उनकी बस्ती को तोड़ने आया है। इस सरकारी अमले को देख कई महिलाएं तो आपस में यहां तक कहने लगी, देख दारी, मैंने तो पहले ही कहो हो, फूल पे बटन मत दबईयो, हाथ ही ठीक है, पर तू ना मानी। अब देख ले, आ गए ना हमारी झुग्गी तोड़ने। हालांकि पलटकर गुड्डी ने कहा, अरी सावित्री तू भी बस। पहले देख तो ये काए मारे आए हैं। एक कर्मचारी ने बस्ती वालों को बताया कि यहां मुख्यमंत्री सुबह सफाई अभियान की शुरूआत करने आ रहे हैं।

loksabha election banner

इस कर्मचारी का कथन सुन स्थानीय निवासी सावित्री बिफर पड़ी और बोली-देख भइया, एक दिना की सफाई ते हमारो हाल ना बदलने वालो, सरकार के ये चोचले हमने खूब देखे हैं। एक-आध दिना सफाई करके, फोटू इंचवाके कोई हमारी माऊ मुंह करके भी ना सौबेगो (कोई हमारी सुध नहीं लेगा)। कृष्णा कालोनी की सावित्री देवी ने उपरोक्त बातें एक झटके में कुछ इस अंदाज में कही कि वर्षो से उनके साथ ऐसा छल होतो आया है। कुछ करनो ही है तो हमकू शौचालय बनवा दें, हमारे लियां पानी की लाइन डलवा दें, हमारी नाली के पानी या सेक्टर की बंद पड़ी सीवर लाइन ते जुड़वा दें।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे अधिकारी और कर्मचारियों ने सावित्री की एक नहीं सुनी। हां, सावित्री सहित आसपास रहने वाले सुखबीर अहमद, रुकसार, गिर्राज का कहना था कि वे शनिवार मुख्यमंत्री के सामने अपनी व्यथा अवश्य रखेंगे। गिर्राज बताते हैं कि पिछले साल 10 अक्टूबर को यहां एक बार जब सफाई हुई जब नजदीक में ही एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डा.एपीजे अब्दुल कलाम यहां आए थे। तब सफाई भी हुई और कुछ दिन बाद सड़क भी बन गई थी। इसके बाद तो यहां कोई सफाई करने नहीं आया।

शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे कृष्णा कालोनी में करीब सौ सफाई कर्मचारी सफाई में जुटे थे। हालांकि उनकी छुट्टी सांय चार बजे हो जाती है मगर सीएम के आगमन के चलते उन्हें सात बजे तक काम करना था। सीएम के कार्यक्रम के लिए करीब पांच एकड़ जमीन की जेसीबी मशीन से सफाई कराई जा रही थी। इसके अलावा आसपास बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही थी।

इस क्षेत्र के आसपास खड़े लोग ही प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ले रहे थे कि जब सारी सफाई तो आज शाम को ही हो जाएगी, फिर सीएम सुबह कहां की सफाई करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.