Move to Jagran APP

लीड:: चुनावी हलचल : नामांकन पत्रों की हुई जांच, होडल से हलोपा प्रत्याशी का नामांकन रद

जागरण संवाददाता, पलवल : विधानसभा चुनाव के लिए पलवल, होडल व हथीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान म

By Edited By: Published: Tue, 30 Sep 2014 01:05 AM (IST)Updated: Tue, 30 Sep 2014 01:05 AM (IST)
लीड:: चुनावी हलचल : नामांकन पत्रों की हुई जांच, होडल से हलोपा प्रत्याशी का नामांकन रद

जागरण संवाददाता, पलवल : विधानसभा चुनाव के लिए पलवल, होडल व हथीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशियों द्वारा दाखिल गए नामांकन पत्रों की सोमवार को जांच हुई। होडल में गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा की प्रत्याशी निर्मला सिकरीवाल का नामांकन में खामियां पाई गई, जिस पर चुनाव अधिकारी द्वारा उनका नामांकन रद कर दिया गया।

loksabha election banner

पलवल विधानसभा क्षेत्र

84-पलवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम जितेंद्र दहिया के अनुसार पलवल से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी कर्ण दलाल, इनेलो के सुभाष चौधरी, भाजपा के दीपक मंगला व बसपा के सुभाष कत्याल सहित सभी अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों राजबीर सिंह, केपी सिंह, निहाल सिंह, रंजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, मुकुल, टीकाराम तथा शीला देवी, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से बीरपाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से ठाकुर लाल डागर, हरियाणा जन चेतना पार्टी से अशोक कुमार, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी से मागेराम तथा हरियाणा लोक हित पार्टी से विकास चौहान के नामांकन पत्र सही पाए गए। दहिया के अनुसार चूंकि मुख्य प्रत्याशियों कर्ण दलाल व दीपक मंगला के नामांकन सही थी, इसलिए नियमानुसार उनके कवरिंग प्रत्याशियों ज्योति दलाल व मोनिका के नामांकन स्वत: ही रद कर दिए गए। जांच के दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशियों व उनके अधिकृत एजेंट उपस्थिति थे।

होडल विधानसभा क्षेत्र

होडल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में सोमवार को नामाकन की जाच के दौरान 20 नामाकनों में से 7 नामाकन फार्मो को रद कर दिया गया। नामंाकन पत्रों की जाच प्रक्रिया के लिए निर्वाचन कार्यालय में सुबह से ही प्रत्याशी व प्रशासनिक अधिकारियों में गहमा-गहमी बनी हुई थी। पत्रों की जाच प्रक्रिया दोपहर बाद तीन बजे तक लगातार चलती रही। काग्रेस से उदयभान, भाजपा से रामरतन, इनेलो से जगदीश नायर, हजकां से सुभाष ¨सह, बसपा से महेश राणा, सपा से मनोहर, टोला पार्टी से दिनेश कुमार के अलावा आजाद प्रत्याशी चमेली देवी सोलंकी, रवींद्र, केपी ¨सह, सतीश, जगदीश के नामांकन सही पाए गए, जबकि हलोपा से निर्मला सिकरीवाल, प्रत्याशी प्रहलादी, रिपब्लिकन पार्टी से कुलदीप के अलावा आजाद प्रत्याशी परशुराम, चरण सिंह के फार्म खामियों के चलते रद कर दिए गए।

हथीन विधानसभा क्षेत्र

विधानसभा क्षेत्र 82-हथीन से सही पाये गये इडियन नेशनल काग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जलेब खा, भारतीय जनता पार्टी के हर्ष कुमार, इडियन नेशनल लोकदल पार्टी के केहर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से तैयुब हुसैन, बहुजन मुक्ति पार्टी से नसरत हुसैन, हरियाणा जनहित काग्रेस पार्टी (बीएल) रमेश चंद, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से जवाहर दत्त, समस्त भारतीय पार्टी से पूरन सिंह, हरियाणा लोकहित पार्टी से शकील अहमद, निर्दलीय उम्मीदवारों में मौ.जकारिया, भूप सिंह, मुकुट लाल, सबरजीत सिंह, महेंद्र, रसीद अहमद, सलीमन, विनोद, जगजीत, अमर सिंह तथा प्रियंकर नामांकन पत्र सही पाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.