Move to Jagran APP

कवि सम्मेलन : कवियों ने व्यवस्था पर किए जमकर कटाक्ष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : ¨हदी साहित्य प्रचार सभा चरखी दादरी द्वारा सोमवार को स्थानीय गीता भवन स

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Mar 2017 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2017 01:01 AM (IST)
कवि सम्मेलन : कवियों ने व्यवस्था पर किए जमकर कटाक्ष
कवि सम्मेलन : कवियों ने व्यवस्था पर किए जमकर कटाक्ष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : ¨हदी साहित्य प्रचार सभा चरखी दादरी द्वारा सोमवार को स्थानीय गीता भवन सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि आर्यन्स मॉडल स्कूल के संचालक विक्रम फौगाट एवं अध्यक्ष के रूप में गोसेवक महीप्रताप ¨सह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के प्रधान बलराम गुप्ता एवं बजरंग ¨सघला ने शिरकत की। सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लक्ष्मी एवं खंड शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल भी मौजूद रहे। दिल्ली से योगेश समदर्शी ने वीर रस, विनोद पांडेय ने भ्रष्टाचार, वहीं इंद्रजीत ने श्रृंगार रस की रचनाओं से मंत्रमुग्ध किया। भिवानी से विकास यशकीर्ति ने माता-पिता के महत्व को व्यक्त करने वाले मुक्तकों से समां बांधा। विजेन्द्र गाफिल के शेर और गजल ने भी तालियां बटोरी लोक साहित्य के कवि महेंद्र बिलोटिया ने हांस्य रचनाओं की प्रस्तुतियां दी। रवींद्र लाखोटिया भिवानी ने सामाजिक व्यवहार पर जोर दिया। अनिल ¨चतित, जितेन्द्र भारद्वाज, कवयित्री पूनम जोशी एवं पुष्पलता दादरी ने अपनी रचनाएं पेश की। कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से देश की वर्तमान राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर जमकर कटाक्ष किए। संस्था के उपप्रधान लोकेश शर्मा, महासचिव जितेन्द्र गोयल, खुशबू एवं नेहा ने सम्मेलन संचालन में विशेष सहयोग दिया। मुख्यातिथि विक्रम फौगाट ने कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों से भरा है। जिसमें युवाओं को पथभ्रमित होने से बचाने के लिए ऐसे ही आयोजन जरूरी हैं। सभा की अध्यक्षा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रोशनी शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। इस मौके पर अभिषेक जैन, अनिल शास्त्री, दिनेश दर्शक, अनिल शर्मा, जयभगवान, जयदीप, सतीश भारद्वाज, सीमा वशिष्ठ, मान जैन, नरेंद्र गोयल, बबीता महलोत इत्यादि भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.