Move to Jagran APP

आपरधिक वारदातों से दहल रही दादरी, पुलिस के हाथ खाली

राकेश प्रधान, चरखी दादरी दादरी शहर व साथ लगते गांवों में लुटेरे एक के बाद एक छोटी, बड़ी वारदातों को

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)
आपरधिक वारदातों से दहल रही दादरी, पुलिस के हाथ खाली

राकेश प्रधान, चरखी दादरी

loksabha election banner

दादरी शहर व साथ लगते गांवों में लुटेरे एक के बाद एक छोटी, बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस न शहर के बाजारों में आम आदमी की सुरक्षा कर पा रही है, न ही ग्रामीण इलाकों में। प्रत्येक सप्ताह लूट की एक बड़ी वारदात को लुटेरे खुलेआम आसानी से अंजाम देकर भीड़ के बीच से निकल जाते है लेकिन दिनभर चौराहों पर खड़ी होकर दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट का चालान काटने वाली पुलिस एक भी घटना के आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है।

ऐसे में पुलिस की शून्य कार्रवाई को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने दादरी क्षेत्र के पूरे पुलिस अमले का तबादला कहीं दूर कर तेजतर्रार पुलिस कर्मियों की तैनाती यहां करने की मांग की है ताकि वारदातों पर अंकुश लग सके।

ज्वेलर्स की हो गई हत्या, पुलिस को नहीं मिला सुराग

इस माह 4 अक्टूबर की रात मंगल मार्केट में रहने वाले रामबिलास सोनी संजय ज्वेलर्स नामक अपनी दुकान बंद कर अपने पौत्र के साथ घर के आगे पहुंचे ही थे कि एक कार में सवार होकर आए चार युवकों में से तीन ने उस पर हमला कर नकदी व गहनों से भरा बैग लूट लिया था। बैग में 80 हजार रुपये नकद व 24 लाख रुपये के गहने थे। आरोपियों ने घटना को महज 15 सेकेंड में अंजाम दिया था। इस संबंध में 14 दिन बाद ज्वेलर्स की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद उत्तेजित लोगों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में शव को अंबेडकर चौक पर रखकर जाम लगाते हुए रोष जताया था। पुलिस इस मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

कार छीन ले गए थे अपराधी

एक सप्ताह पूर्व बीकानेर के बलभ गार्डन निवासी विनय कौशिक व गांव मंढाना निवासी संदीप अपनी कार से दादरी नगर से होकर गुजर रहे थे। इसी बीच महेंद्रगढ़ चौक के पास एक अन्य कार में सवार होकर आए चार युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए उनसे कार, गहने, नकदी व मोबाइल लूट लिए थे।

तीन दिन पूर्व तोड़ा था एटीएम

तीन दिन पूर्व लुटेरों ने नगर के पुराना झज्जर रोड स्थित बैंक का एटीएम तोड़कर वहां से नकदी चोरी का प्रयास किया था लेकिन मशीन नहीं खुल पाने पर वे सफल नहीं हो सके थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दे रहे युवकों को रोकने का प्रयास किया था तथा बाद में पुलिस को सूचना देने थाने भी पहुंच था लेकिन पुलिस ने उसे धमका कर भगा दिया था।

दुकानदार लूट से हुई शुरूआत

दादरी नगर की गांधी मार्केट स्थित संजय एजेंसीज पर कार्यरत गांव मानेहरू निवासी संदीप कुमार इस माह 4 अगस्त को एक लाख रुपये की राशि लेकर ओबीसी बैंक में जमा करवाने जा रहा था। अभी वह पुरानी सब्जी मंडी के आगे से रेस्ट हाऊस परिसर में पहुंचा ही था कि काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों ने लात मारकर उसकी साइकिल गिरा दी। साइकिल गिरते ही एक युवक ने संदीप के सिर में पीछे से लोहे की राड मारी तथा उससे एक लाख रुपये की नकदी छीनकर मौके से तेजी से फरार हो गए थे। इसके बाद से क्षेत्र में लगातार वारदातें हो रही है।

श्रमिक से लूटे थे 19 हजार

13 अगस्त को बाइक पर ही सवार दो लुटेरे रिवाल्वर के बल पर लोहारू रोड से एक श्रमिक लक्ष्मण से 19 हजार रुपये की राशि छीनकर फरार हो गए थे।

बीमा कपंनी कर्मी से लूटपाट

तत्पश्चात बाइक सवार ही दो लुटेरे एक निजी बीमा कंपनी का कर्मचारी सुनील कुमार से 2.7 लाख रुपये लूटकर ले गए थे। सुनील यह नकदी लेकर कार्यालय में वापिस जा रहा था। इसी दौरान बस स्टैंड के पीछे मथुरी घाटी क्षेत्र में बाइक सवार दो लुटेरों ने उस पर रिवाल्वर तानकर नकदी छीन ली थी।

ढाणी में हुई थी नृशंस हत्या

10 अगस्त को गांव ढाणी फौगाट निवासी खिलावचंद मंदिर में अपने भाई के साथ आया था। तभी पिकअप डाला में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में हत्यारोपियो के नाम सामने आने के बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

बॉबी फौगाट से हुई थी लूट

28 अगस्त को कार सवार सात युवक फौगाट खाप के उपप्रधान बॉबी फौगाट पर कातिलाना हमला कर 1.20 लाख रुपये लूट ले गए थे। उन्होंने बोबी पर चाकू, लोहे की रॉड व रिवाल्वर के बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

सिर्फ चालान काटती है पुलिस

दो माह से लगातार हो रही ये घटनाएं दादरी शहर व बिल्कुल साथ लगते क्षेत्रों में हो रही है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। लोगों का कहना है कि पुलिस पिछले काफी समय से मात्र दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट के चालान काटने का ही कार्य कर रही है। रात के समय भी सिटी पुलिस थाना, रोहतक चौक पर एक दर्जन के करीब पुलिस कर्मी एकत्रित होकर चालान काटने में व्यस्त रहते है। यदि ये पुलिस कर्मी शहर के अलग-अलग मार्गो पर गश्त करे तो वारदातों पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है।

वर्जन

पुलिस की टीमें लगातार लुटेरों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। बढ़ती वारदातों को देखते हुए अलग से टीमें बनाकर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।

-सुरेश हुड्डा, डीएसपी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.