Move to Jagran APP

मौसम : गर्मी की प्रचण्डता से बाजार हुए सुने, दादरी में पारा 44 पर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लगातार बढ़ती जा रही गर्मी के चलते क्षेत्र जनजीवन अस्त व्यस्त होता न

By Edited By: Published: Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST)
मौसम : गर्मी की प्रचण्डता से बाजार हुए सुने, दादरी में पारा 44 पर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

loksabha election banner

लगातार बढ़ती जा रही गर्मी के चलते क्षेत्र जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है। तापमान बढ़ने के साथ ही विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियां भी पैर पसार रही है। सोमवार को भी सुबह 7 बजे से ही गर्म हवाओं के चलने से दोपहर एक बजे गर्मी चरम पर पहुंच गई। दोपहर से सायं तक दादरी नगर के बाजारों, मंडियों, सार्वजनिक स्थानों पर वीरानी नजर आई। सायं 6 बजे के बाद लोग बाजारों में खरीदारी के लिए निकले। इस दौरान पिछले 24 घंटो के दौरान दादरी उपमंडल में अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी के कहर के साथ पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व बिजली संकट गहराने लगा है। पानी व बिजली की मांग बढ़ने से समस्या लगातार गंभीर बनती जा रही है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कई कई घटे अघोषित पावर कट की समस्या आम हो चली है। दादरी नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी के लिए लोग दूर दूर तक भटकते देखे जा सकते है। इन दिनों महिलाएं दिन भर पानी को आसपास व दूर दराज से ढोती देखी जा सकती है। इस बार गर्मी का मौसम मूक प्राणियों के लिए कहर बनकर बरप रहा है। हालांकि कल्पतरू संस्थान, पेटा जैसी स्वयं सेवी संस्थाओं पशु, पक्षियों को मौसम की मार से बचाने के लिए पिछले कई दिनों से जागरूकता अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद विशेषकर खुले स्थानों पर बड़ी संख्या में पक्षी दम तोड़ रहे है। गर्मी, लू लगने पर बड़ी संख्या में पक्षी दम तोड़ रहे है। गर्मी, लू लगने, दूषित पेयजल व निम्न स्तर के शीतल पेयजल पदार्थो के सेवन से पिछले दो सप्ताहों से उपमंडल में विभिन्न प्रकार की बीमारियां तेजी से पैर पसार रही है। स्थानीय सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्थिति की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है।

सावधानियां जरूरी : डा. गुप्ता

स्थानीय चिकित्सक डा. दीपक गुप्ता का कहना है कि इन दिनों विशेषकर दिन के समय घरों से बाहर निकलते समय हलके सूती कपड़ों से शरीर को ढक कर निकले। खाने पीने में सावधानियां बरतनी भी जरूरी है। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

रोज गार्डन में आई बहार

दादरी नगर के रोज गार्डन में सुबह व सायं के बाद देर रात तक इन दिनों खासी भीड़ जुट रही है। सायं को यहां गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग अपने परिवारों सहित आ रहे है। छोटे बच्चे यहां झूलों पर झूलते है तथा रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों के बीच फव्वारों का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.