Move to Jagran APP

बढ़ी गर्मी से सामान्य जन जीवन प्रभावित, दादरी में पारा 42.6 पर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच बुधवार को भी दिन भर दादरी उपमंडल में गर्म

By Edited By: Published: Wed, 22 Apr 2015 06:47 PM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2015 06:47 PM (IST)
बढ़ी गर्मी से सामान्य जन जीवन प्रभावित, दादरी में पारा 42.6 पर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच बुधवार को भी दिन भर दादरी उपमंडल में गर्म हवाएं, लू चलने का दौर जारी रहा। मौसम के बदलते मिजाज का असर आम लोगों के रोजमर्रा के कामकाज पर भी दिखाई देने लगा है। हालांकि बुधवार को मंगलवार के समान ही तापमान रहा लेकिन अगले तीन चार रोज में इसके बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही है। पिछले 24 घंटो के दौरान दादरी उपमंडल में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया। बढ़ती गर्मी के साथ ही दादरी नगर के बाजारों में दोपहर को मानो ठहराव आ रहा है वहीं सुबह सायं ही आम लोग खरीददारी करने को बाहर निकल रहे है। पहले जहां सायं 7 बजे तक ही बाजार खुले रहते थे वहीं अब रात्रि 9 बजे तक भी वहां चहल पहल नजर आ रही है। बढ़ती गर्मी के साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इनमें वायरल, टाईफाईड, पीलिया, हैजा इत्यादि से प्रभावित मरीजों की संख्या सर्वाधिक बताई गई है। स्थानीय निजी व सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्थिति की गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता है। बदले मौसम के साथ ही स्थानीय बाजारों के कारोबार में भी बदलाव आया है। मौसम की जरूरत के अनुसार रेडीमेड गारमेन्टस की दुकानों में बिक्री हो रही है। बाजारों में कोल्ड ड्रिंक्स, शीतल पेय पदार्थो, लस्सी, जलजीरा, मैंगो शेक, फलों के जूस, आईसक्रीम इत्यादि की मांग बढ़ने लगी है। स्थानीय चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी हो या गर्मी, मौसम के अनुसार पहनावे, रहन सहन व खान पान में सावधानियां बरतनी जरूरी है। इन दिनों शरीर में पानी की जरूरत अधिक होती है। इसलिए अधिक से अधिक तरल पदार्थो का प्रयोग करें। पीने के पानी में शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी है। इसी प्रकार संक्रमित पेयजल पदार्थो, कटे फलों के सेवन से भी बचना चाहिए। सबसे बड़े रोज गार्डन में सुबह, सायं काफी चहल पहल देखी जा रही है। यहां बच्चे व परिवार सुबह सायं काफी संख्या में जुट रहे है। गर्मी का असर मूक प्राणियों, पशु पक्षियों पर देखा जा रहा है। पक्षियों के लिए पानी, दाना इत्यादि का प्रबंध करने के लिए कुछ स्वयंसेवी संगठन भी आगे आ रहे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.