Move to Jagran APP

मेरे देश की धरती सोना उगले..पर झूमे

जागरण संवाददाता, भिवानी : केएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को नए शिक्षा सत्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गय

By Edited By: Published: Sun, 19 Apr 2015 12:29 AM (IST)Updated: Sun, 19 Apr 2015 04:52 AM (IST)
मेरे देश की धरती सोना उगले..पर झूमे

जागरण संवाददाता, भिवानी : केएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को नए शिक्षा सत्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में डॉक्टर सुधा यादव व विधायक घनश्याम दास सर्राफ उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके गक्खड़ व कालीचरण केशान और विजय कुमार बंसल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन कुमार बंसल, अजय सर्राफ, आरपी ¨सह, केके गुप्ता, राजीव राघव, प्राचार्या डॉक्टर अलका वर्मा एवं उप-प्राचार्या रेणू सैनी सहित अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत 'मन की वीणा से गूंजत घड़ी मंगलम' प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात समूह गीत 'ले चलें हम राष्ट्र-नौका को', देशभक्ति से ओतप्रोत समूह नृत्य 'मेरे देश की धरती सोना उगले' तथा नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं द्वारा 'दिल है छोटा-सा' नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों द्वारा गीता के अठारहवें अध्याय का श्लोकोच्चारण किया गया। विद्यालय की कक्षा नौवीं में सभी विषयों में 'एवन' ग्रेड प्राप्त करने वाली छात्राए अदिति, काजोल व स्वाति तथा अपनी-अपनी कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने वाले विद्यार्थियों रजत, अदिति, साक्षी, तृप्ति व मधुर को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। दो स्काउट्स जनक व रितेश, गाइड्स अंजलि व अम्बिका, एनसीसी कैडेट्स आशिमा व दीपक तथा राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों जतिन, योगेश व साहिल को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने कहा वे बच्चों को प्रतिभावान एवं संस्कारित बनाए। मंच का सफल संचालन नीलम गौतम ने किया। कार्यक्रम में नगर परिषद् चेयरमैन भवानी प्रताप ¨सह, आर सी मित्तल, टीसी गोयल, जोगेन्द्र ¨सह तंवर, बिशंभर अरोड़ा, भगवान बंसल, हनुमान प्रसाद, जगदीप, विष्णु केड़िया, पंकज अग्रवाल, मामन चंद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आनंद सांगवान सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.