Move to Jagran APP

झमाझम बारिश से क्षेत्र जलमग्न

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में सुबह हुई बारिश ने पूरे शहर को धो डाला। हर कहीं गलियों में लबालब प

By Edited By: Published: Sun, 01 Mar 2015 07:27 PM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2015 07:27 PM (IST)
झमाझम बारिश से क्षेत्र जलमग्न

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में सुबह हुई बारिश ने पूरे शहर को धो डाला। हर कहीं गलियों में लबालब पानी नजर आया। वहीं एक बार फिर से रविवार को ठड का एहसास हुआ। बारिश के कारण सड़कों पर वाहन चालकों एवं राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। दूसरी ओर अधिकाश क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था ठप नजर आई। इस कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। साथ ही वे इसे निकालते हुए देखे गए। बारिश के साथ-साथ बिजली ने भी आमजन की परेशानी को दोगुना कर दिया। वहीं रवि पर इद्र देव जमकर मेहरबान हुए। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जिले का न्यूनतम 14 व अधिकतम 16 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। साथ ही आसमा 95 प्रतिशत बादलों से घिरा हुआ नजर आया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार भिवानी में 21 एमएम तक बारिश दर्ज की गई। पूरे दिन सूर्यदेव के लोगों को दर्शन नहीं हुए। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को कंपकंपाया। कुछेक क्षेत्रों में अंधड के कारण पेड़ नीचे गिर गए। रविवार अलसुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज हवाओं के साथ आसमा में काले घनघोर बादल छा गए। सुबह सात बजे से ही जिले में बूंदाबादी होने लगी। देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए। सायं चार बजे तक धीरे-धीरे रूक-रूक बारिश होती रही। शाम सात बजे के बाद हलवाई की दुकानों पर जलेबी लेने वालों की भीड़ रही।

loksabha election banner

यहा-यहा नजर आया पानी

सेक्टर 13, 23, बिचला बाजार, नया बाजार, सरकुलर रोड, हनुमान ढाणी, दादरी गेट, रोहतक गेट, घटाघर, कृष्णा कॉलोनी, विकास नगर, विजय नगर, विद्या नगर, महम गेट, बाल्मीकि मोहल्ला, पुराना बस स्टैंड, लोहारू रोड, एमसी कॉलोनी, जैन चौक, जीतूवाला जोहड़ सहित अन्य कॉलोनी जलमगन् नजर आई। गलियों में सीवरेज व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण रात तक पानी खड़ा रहा। इस कारण लोगों को दो चार होना पड़ा।

डीसी को आज सौपेंगे ज्ञापन :

हलोपा नेता एवं समाजसेवी अशोक बुवानीवाला ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग काफी बार नगर परिषद को जलभराव की समस्या से अवगत करवा चुके है। इसके बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए वे उपायुक्त को सोमवार को नगर की सीवरेज एवं सफाई व्यवस्था से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौपेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.