Move to Jagran APP

तोशाम पर बंसीलाल का चला जादू, दूसरे हलकों में जनता बेकाबू

जागरण संवाददाता, भिवानी : तोशाम पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल का हरियाणा बनने के बाद से लगातार जा

By Edited By: Published: Mon, 20 Oct 2014 06:23 PM (IST)Updated: Mon, 20 Oct 2014 06:23 PM (IST)
तोशाम पर बंसीलाल का चला जादू, दूसरे हलकों में जनता बेकाबू

जागरण संवाददाता, भिवानी : तोशाम पर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल का हरियाणा बनने के बाद से लगातार जादू चलता रहा है, वहीं इस बार इसका असर दूसरे हलकों में सफलता दिलाने में कामयाब नहीं रहा।

loksabha election banner

इस बार लोहारू, बाढड़ा तोशाम व बवानीखेड़ा, दादरी व भिवानी सहित सभी 6 सीटों पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के नाम से वोट मांगे थे। तोशाम में कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी रैली को संबोधित करते हुए चौ.बंसीलाल के नाम का ही कार्ड खेला था। इसका असर तोशाम में हुआ पर बाकी हलकों पर इतना कामयाबी वाला नहीं रहा। लोहारू में तो चौ. बंसीलाल के नाम से भाजपा, कांग्रेस व बसपा तीनों पार्टियों के प्रत्याशी वोट मांग रहे थे। इसका नतीजा यह हुआ कि एक बार फिर से यह सीट इनेलो की झोली में चली गई। बाढड़ा में चौ. बंसीलाल के बड़े बेटे रणबीर सिंह महेंद्रा उनके नाम से वोट मांग रहे थे। उन्हे काफी हद तक सफलता भी मिली लेकिन यहां भी मोदी का जादू चल गया। भले ही इसका एक कारण यह भी रहा हो कि कांग्रेस की सत्ताविरोधी लहर भी थी। इसके बावजूद महेंद्रा दूसरे स्थान पर रहने में कामयाब हुए। बवानीखेड़ा में तो कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और कमोवेश यहीं स्थिति दादरी की रही। भिवानी का हश्र तो सबसे बुरा रहा।

तोशाम हलके का हरियाणा बनने के बाद का इतिहास

सन् विजेता वोट

1967 चौ. बंसीलाल -11511

1968 चौ. बंसीलाल -9109

1972 चौ. बंसीलाल -30934

1977 चौ. सुरेन्द्र सिंह- 23814

1982 चौ. सुरेंद्र सिंह - 33283

1987 धर्मबीर सिंह को विजयी घोषित किया गया, लेकिन बाद में सर्वोच्च न्यायालय ने चौ. बंसीलाल को विजयी घोषित कर दिया।

1991 चौ. बंसीलाल 38272

1996 चौ. बंसीलाल 47274

2000 धर्मबीर सिंह 49132

2005 सुरेंद्र सिंह 57480

2009 किरण चौधरी

2014 किरण चौधरी 19741


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.