Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: शहर के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम प्रागण

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 03:04 AM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 03:04 AM (IST)
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, एसडीएम ने किया ध्वजारोहण
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

loksabha election banner

शहर के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम प्रागण में उपमंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढग से मनाया गया। समारोह में एसडीएम जगनिवास बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। देशभक्ति के रगों से सराबोर समारोह में मुख्यातिथि ने स्वतंत्रता सेनानीगण, युद्ध वीरागनाओं को सम्मानित भी किया और कहा कि आज का यह दिन विशेष तौर पर उन्हीं के त्याग को समर्पित है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दिए गए अपने संदेश में एसडीएम जगनिवास ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, हमारे देश की एकता, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। मातृभूमि पर बलिदान होने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आज राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। भारत के इस गौरवमयी दिवस पर गेटवे आफ हरियाणा बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना उनके लिए बेहद गर्व का विषय है, जिसके लिए वे सभी का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों ने अपने बलिदान से आज ही के दिन सन 1947 में आजादी की यह इबारत लिखी थी, जिसकी गंध युगों-युगों तक हिन्दुस्तान की माटी से आती रहेगी। आजादी की इस लड़ाई में प्राण न्योछावर करने वाले शूरवीरों व सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को उन्होंने श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन किया। दुनिया की प्राचीनतम देवस्थली भारत को आजाद हुए आज 70 साल हो चुके हैं। इन वषरें में देश में विकासात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।

पुलिस की टुकड़ी ने किया परेड का नेतृत्व:

समारोह में परेड का नेतृत्व परेड कामाडर एएसआई प्रवीण कुमार ने किया। वहीं हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई महावीर, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एचसी इद्रजीत, एनसीसी सीनियर विंग का नेतृत्व अंडर आफिसर सुमित, जूनियर विंग का नेतृत्व कैडेट सौरभ, स्काऊट का नेतृत्व हितेष, ग‌र्ल्ज गाइड का नेतृत्व कुमारी ज्योति ने किया। बाल भारती स्कूल की बैंड टीम के साथ सभी ने परेड के दौरान कदमताल की।

स्कूली विद्यार्थियों ने सास्कृतिक विधा में दिया देशभक्ति का संदेश :

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शहर के बाल विकास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती ब्लाइड स्कूल, बाल भारती स्कूल, एसआर सेंच्यूरी स्कूल, त्रिवेणी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यार्थी उज्जवल व ज्योति ने सास्कृतिक विधा में देशभक्ति का संदेश दिया। सास्कृतिक कार्यक्रमों में एसआर सेंच्यूरी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम को प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम को द्वितीय व त्रिवेणी स्कूल की टीम को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट कार्यो के लिए इन्हे मिला सम्मान :

समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम जगनिवास ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया। एसडीएम ने सामाजिक क्षेत्र में दिनेश शेखावत, महेश कुमार, अश्रि्वनी शर्मा, रविंद्र छिक्कारा, उपमंडल स्तर पर सहयोगी अधिकारियों में तहसीलदार नरेद्र कुमार, बीडीपीओ रामफल सिंह, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, एआइपीआरओ कार्यालय से लिपिक मनमोहन, कुसुमलता रीडर एसडीएम आफिस, रमेश गनमैन, पुरूषोत्तम स्टैनो, रामचंद्र आफिस कानूनगो, रमेश पटवारी, श्याम पटवारी, निर्मला देवी, राजवंती देवी, पूनम रानी, हरेद्र कुमार, प्रदीप कुमार, बलराज पटवारी, कर्मवीर एएसआई, एएसआई सुरेद्र, प्रवीण, सतीश, अत्तर, एचसी रणदीप, धमर्ेंद्र, सिपाही सुमित, ईएएसआई दिलबाग, ईएचसी मुकेश, सिपाही रमेश, सतपाल सैनी सफाई निरीक्षक, सुरेश सफाई दरोगा, वेदपाल, इद्रमणि, सुभाष, राजू, मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र दिनेश पुत्र नरेश कुमार गाव जसौरखेड़ी, सुधीर भारद्वाज व विरेद्र कौशिक को सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद :

स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीएसपी भगतराम, तहसीलदार नरेद्र दलाल, बीडीपीओ रामफल सिंह, नायब तहसलदार श्रीभगवान, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, प्राचार्य धर्मबीर शर्मा, प्रवक्ता अमित दलाल, धर्मवीर वर्मा, महेश कुमार, अश्रि्वनी शर्मा, दिनेश शेखावत, जसबीर सैनी, श्रीराम खटोड़, गजानंद गर्ग, पंकज गर्ग, सुरेद्र भारद्वाज, सतबीर चौहान व नरेश रोहिला आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.