Move to Jagran APP

चहेतों को वर्क ऑर्डर देने के लिए टेंडर खोलने में देरी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : नगर परिषद इन दिनों टेडरों को लेकर खासी चर्चा में है। एक तरफ जहा 66 फु

By Edited By: Published: Wed, 18 Jan 2017 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2017 01:01 AM (IST)
चहेतों को वर्क ऑर्डर देने के लिए टेंडर खोलने में देरी
चहेतों को वर्क ऑर्डर देने के लिए टेंडर खोलने में देरी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

loksabha election banner

नगर परिषद इन दिनों टेडरों को लेकर खासी चर्चा में है। एक तरफ जहा 66 फुटे रोड के टेडर को बिना लाइसेंस वाले ठेकेदार को देने की तैयारी की जा रही है। वहीं नप अधिकारी अब भी अपने चहेतों को काम देने की फिराक में नजर आ रहे है। करीब छह करोड़ के 38 कामों के टेडर खोलने में की जा रही देरी इसी तरफ इशारा कर रही है। शहर के पार्षद भी अधिकारियों पर इसी तरह के आरोप लगा रहे है। 12 जनवरी को खोले जाने वाले टेडर पाच दिन बाद भी नहीं खोले गए है। टेडर को लेकर जब पार्षद परिषद अभियंता से जवाब तलब करते है तो अभियंता उन्हे कोई स्पष्ट जवाब तक नहीं दे रहे है। अधिकारी गुपचुप तरीके से टेडर खोलकर सरकार की पारदर्शी प्रशासन प्रणाली को धता साबित करने पर तुले हुए है। उच्च अधिकारी भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।

इन कार्यो के लगाए गए थे टेडर

कार्य राशि

भगत सिंह पार्क में योगा शेड 836975

गाधी चौक पार्क 515182

एससी बस्ती में हाई मास्क लाइट 794392

वार्ड 6 में रोड़ का निर्माण 496955

वार्ड 9 में रोड का निर्माण 694391

वार्ड 13 में वाल्मीकि शमशान घाट 997200

गऊ गौरा पार्क के पास नाला 2457320

वार्ड 17 में सीसी गली 723454

वार्ड 20 में गली निर्माण 989685

वार्ड 16 में गली निर्माण 757823

वार्ड 16 में गली निर्माण 938850

वार्ड 17 में गली निर्माण 918033

मेला ग्राउड का रोड 7448000

आइटीआइ के साथ वाला रोड 4107000

छोटूराम नगर में हाई मास्क लाइट 794394

गाधी चौक पर हाई मास्क लाइट 794394

मालगोदाम रोड पर हाई मास्क लाइट 794394

फायर स्टेशन के पास पार्क 798585

सैनिक नगर में सामुदायिक केंद्र 2510687

वार्ड 28 में सामुदायिक केंद्र 2421137

पार्काें की मरम्मत 2462287

माडल टाउन में चौक 100168

वार्ड 14 में सामुदायिक केंद्र 998900

वार्ड 19 में पार्क 797585

बाग मोहल्ला में नाले के स्लैब 391000

वार्ड 20 में गली 264988

एमसी कार्यालय की मरम्मत 499191

वार्ड 13 में गली 996077

वार्ड 5 में गली निर्माण 571903

वार्ड 19 में सीसी गली 884512

वार्ड 19 में गली निर्माण 988421

वार्ड 19 में गली 979281

इदिरा पार्क में गली 898405

वार्ड 16 में स्वागत द्वार 866077

विवेकानंद नगर में स्वागत द्वार 866077

वेस्ट जुआ ड्रेन के साथ गली 994603

वेदात नगर में स्वागत द्वार 792753

शहर के कई स्थानों पर लाइट 794394

कुल 59429475

अधिकारी जान बूझकर कर रहे देरी : राठी

पार्षद गुरदेव राठी ने कहा कि अधिकारी टेडर खोलने में जान-बूझकर देरी कर रहे है। जब भी उनसे कोई सवाल किया जाता है तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे है। मुझे तो लगता है कि अधिकारी अपने चहेतों को काम देने के लिए ही यह देरी कर रहे है। मगर अधिकारियों की इस चाल को वे सफल नहीं होने देंगे।

अधिकारी नहीं चाहते शहर का हो विकास : वजीर

पूर्व पार्षद एवं आरटीआइ एक्टीविस्ट वजीर राठी का कहना है कि अधिकारी शहर का विाकस नहीं होने देने चाहते है। वे विकास कार्याें को टेडर प्रक्रिया में ही उलझाना चाह रहे है। 12 जनवरी को टेडर ओपन हो जाने चाहिए थे लेकिन उन्होंने पाच दिन बाद भी टेडर ओपन नहीं किए है।

किए जा रहे है टेडर ओपन : शर्मा

इस बारे में नप के परिषद अभियंता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से ही टेडर ओपन किए जा रहे है। जल्द ही टेडर ओपन कर दिए जाएंगे। टेडर होने के बाद ही उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

-----------------------

चेयरपर्सन ने मागा लाइट व टेडर को लेकर स्पष्टीकरण

नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी 66 फुटे रोड के टेडर को अयोग्य ठेकेदार को देने की तैयारी और खास रास्ते को रोशन करने वाली दैनिक जागरण की खबर को लेकर परिषद अभियंता से स्पष्टीकरण मागा है। टेडर को रद करने के लिए फाइल की माग चेयरपर्सन ने की है। वहीं हाई मास्क लाइट को वहा से उखाड़कर आबादी वाले स्थान पर लगाने के भी निर्देश स्पष्टीकरण में दिए गए है। चेयरपर्सन शीला राठी का कहना है कि लोगों की कष्ट कमाई का पैसा व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से भी अपनी कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.