Move to Jagran APP

आज से हाईटेंशन लाइन की नहीं रहेगी टेशन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: चार दशकों से दीवाली तो मना रहे थे, मगर सिर के ऊपर लटकते हाईटेंशन तार उ

By Edited By: Published: Sun, 23 Oct 2016 01:01 AM (IST)Updated: Sun, 23 Oct 2016 01:01 AM (IST)
आज से हाईटेंशन लाइन की नहीं रहेगी टेशन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

loksabha election banner

चार दशकों से दीवाली तो मना रहे थे, मगर सिर के ऊपर लटकते हाईटेंशन तार उनके जीवन में डर का अंधेरा ही पैदा करते रहे। अब इस सरकार ने दीवाली का असली तोहफा दिया है। घरों से तार हटेंगे तो जीवन में भी नई रोशनी होगी। ऐसी ही भावनाएं इन दिनों उन सभी कालोनियों के लोग जता रहे है, जो चार दशकों से मौत के साए में जीते रहे है। जब से यह तय हुआ कि इस दीवाली से पहले ही तार हट जाएंगे तो लोग फूले नहीं समा रहे है।

हर किसी ने इस जनहित कार्य को प्रदेश सरकार की सार्थक पहल पर आभार जताया है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र का बड़ा चुनावी मुद्दा भी था। इसके लिए विधायक नरेश कौशिक भी प्रयासरत थे। रविवार से पुरानी हाईटेशन लाइन में करट का प्रवाह बंद हो जाएगा और आने वाली करीब 25 दिनों में कालोनी की छतों से गुजर रही पुरानी तारे स्थायी रूप से हटनी शुरू हो जाएंगी।

वर्जन

आज से 17 साल पूर्व छत पर पतंग उड़ाते हुए हाईटेशन लाइन की चपेट में आकर वे अपना हाथ गंवा चुके है और उस दौरान मिला दर्द आज भी जेहन में है। लेकिन अब इन हाईटेशन लाइन के हटने से मैं आत्मिक रूप से खुशी महसूस कर रहा हूं। अपने ही घर में तारों के जाल से बंधक बनने से आजादी मिली है।

-कपिल कुमार, नेहरू कालोनी निवासी।

हम लंबे समय से इस कालोनी में रहती है और वर्षो से लोगों के दुख दर्द को समझा है। कई बार लाइनों को हटाने के लिए वे प्रयासरत रही किंतु किसी ने भी उनके दर्द को नहीं समझा। अब हाईटेंशन लाइन हटने के बाद बहुत सुकून महसूस कर रही हूं।

-गायत्री देवी, स्थानीय निवासी।

अब हम अपने बच्चों को निश्चिंत होकर छत पर भेज सकते हैं। हाईटेंशन के कारण बच्चों को भेजना उनकी जान जोखिम में डालना होता है, ऐसे में उनके साथ बच्चे भी बंधक के रूप में कालोनी में जीवन यापन कर रहे थे।

-अलका रानी, स्थानीय नागरिक।

हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिग के साथ ही कालोनी वासियों में नई उमंग का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब कालोनी के लोगों को दीपावली की सौगात के रूप में लाइनें हटने का तोहफा मिला है।

-कृष्णा, स्थानीय नागरिक।

अपने ही घरों में कैद होकर रह गए थे और हर वक्त हमारे सिर पर मौत का साया था किंतु अब एक बदलाव नजर आया है। कालोनी से तारों के हटने की प्रक्रिया शुरू होने का समाचार उनके लिए एक नई सुबह के रूप में सामने आ रहा है।

-सुनीता, स्थानीय नागरिक।

हाईटेंशन के कारण जीना मुहाल हो गया था। अब बेहद सुकून महसूस कर रही हूं। पहले तो बच्चों को छत पर भेजने में भी डर लगता था।

-काता देवी, स्थानीय नागरिक।

सरकार ने अपने दो साल के अंतराल में ही लोगों के दुख दर्द को समझते हुए चुनाव में किया वायदा निभाया है। हाईटेशन लाइन हटने से अब राहत महसूस कर रहा हूं।

-दिनेश कुमार, युवा।

हमने जनता से लाइन हटाने का वादा किया था। आज उसे पूरा होता देख बहुत सुकून महसूस कर रहा हूं। शहर के लोगों के सिर पर मौत के रूप में मंडरा रही तारों को हटते देखना बहुत ही सुखदायी है।

-नरेश कौशिक, विधायक।

इन कालोनियों के लोगों को मिली बड़ी राहत

बहादुरगढ़ शहर में वर्षो से परेशानी का सबब बनी हाइटेशन लाइने हटने से महाबीर पार्क, नेहरू पार्क, गुरूनानक देव कालोनी, छोटूराम कालोनी, जोहर कालोनी, सिविल अस्पताल कालोनी, छोटूराम पार्क, शक्ति नगर, आदर्श नगर, देव नगर, प्रीतम कालोनी, वसंत विहार, पालिका कालोनी, फ्रेंडस कालोनी, रामनगर व सेक्टर 9 के निवासियों को सीधा लाभ पहुचेगा।

विधायक आज करेगे हाईटेंशन लाइन शिफ्टिग का शुभारभ

विधायक नरेश कौशिक 23 अक्टूबर की सुबह 11 बजे पावर हाऊस से बहादुरगढ़ शहर की हाइटेशन लाइन शिफ्टिग का शुभारंभ करेगे। बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता एसजी वत्स ने बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या के समाधान के लिए विधायक नरेश कौशिक निरतर सहयोगी रहे है और गेल, मैट्रो व नेशनल हाइवे से संबंधित अधिकारियों व सरकार की भागीदारी से ही दो साल के कार्यकाल में बहादुरगढ़ शहर की बड़ी उपलब्धि के रूप में यह कार्य होगा। उन्होंने शहरवासियों को इस पुनीत अभियान में साक्षी बनते हुए रविवार को पावर हाऊस में आयोजित समारोह में पहुंचने का न्यौता भी दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.