Move to Jagran APP

गुजराती हैकर ने सेंट्रल एजेंसी को सौंपी डॉन दाउद की कॉल डिटेल्स

वडोदरा शहर के हैकर्स मनीष भंगाले ने मोस्ट वांटेड डॉन दाउद इब्राहिम की हैक की हुई कॉल्स डिटेल सेंट्रल एजेंसी को सौंप दी है। इस डिटेल्स में दाउद की महाराष्ट्र भाजपा के मंत्री एकनाथ खडसे की बातचीत के सुबूत भी हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 29 May 2016 06:09 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2016 06:15 AM (IST)
गुजराती हैकर ने सेंट्रल एजेंसी को सौंपी डॉन दाउद की कॉल डिटेल्स

वडोदरा। वडोदरा शहर के हैकर्स मनीष भंगाले ने मोस्ट वांटेड डॉन दाउद इब्राहिम की हैक की हुई कॉल्स डिटेल सेंट्रल एजेंसी को सौंप दी है। इस डिटेल्स में दाउद की महाराष्ट्र भाजपा के मंत्री एकनाथ खडसे की बातचीत के सुबूत भी हैं। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे और मुंबई पुलिस ने जांच कर एकनाथ खडसे को क्लीन चिट दे दी थी।

loksabha election banner

- मनीष भंगाड़े ने भास्कर को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी की वेबसाइट हैक की।
- इसमें से उन्होंने दाऊद इब्राहिम का कॉल डिटेल निकाली। कॉल डिटेल से पता चला है कि दाऊद ने भारत में कुछ लोगों से बातचीत की।
- मनीष को इस काम में करीब 4 महीनों का समय लगा। इसके लिए वे कई बार दुबई भी गए।
- मनीष का कहना है कि दाऊद ने भारत में किससे बात की, यह अभी नहीं बताऊंगा। समय आने पर नामों का खुलासा कर दूंगा।


महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का भी नाम
- मांजलपुर में रहने वाले मनीष बताते हैं कि चार महीने पहले मुझे एक सोर्स से दाऊद इब्राहिम के लैंड लाइन का नम्बर मिला।
- इसके आधार पर मैंने इस ऑपरेशन को अपने हाथ में लिया। इसके लिए मुझे कई दुबई भी जाना पड़ा।
- इस दौरान मैंने पीटीसीएल की वेबसाइट हैक की। इसमें से मुझे दाऊद के 4 लैंडलाइन की जानकारी मिली।
- तब मैंने 5 सितम्बर 2015 से 5 अप्रैल 2015 तक की कॉल डिटेल मिली।
- ठदाऊद के घर के एक नम्बर से भारत, दुबई और ब्रिटेन में 10 इंटरनेशनल नम्बरों पर बातचीत किए जाने की जानकारी सामने आई।
- इसमें महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का भी नाम है।
- यह लैंड लाइन नम्बर दाऊद की बहन महजबीन शेख के नाम से रजिस्टर्ड है और वह करांची स्थित दाऊद के घर का नम्बर है।

पूरा काम मनीष ने अकेले ही किया

- दाऊद पाकिस्तान में ही है, यह जानकारी निकालने का पूरा काम मनीष ने अकेले ही किया है।
- आर्थिक रूप से मनीष को रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े जयेश भाई शाह ने काफी मदद की।
- इस ऑपरेशन की जानकारी अन्य किसी को नहीं थी। मनीष ने मुम्बई से एमबीए किया है।
- मनीष आईटी एक्सपर्ट है। कंप्यूटर हेकिंग उसके बाएं हाथ का खेल है।
- देश के लिए कुछ करने की ललक ने उसे इस तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
- मनीष के पिता ओएनजीसी में काम करते हैं।


मनीष ने पक्के सबूत दिए हैं: जयेश शाह

- मनीष को फाइनेंशियल मदद करने वाले जयेश शाह का कहना है कि मनीष हेकिंग में मास्टर माइंड है।
- उसे आगे लाने के लिए मैंने उसे आर्थिक रूप से मदद की।
- दाऊद पाकिस्तान में ही है, यह सभी जानते हैं, काफी समय से यह बात कही जा रही थी, पर सबूत किसी के पास नहीं था।
- मनीष ने दाऊद के खिलाफ पक्के सबूत दिए हैं, अब सरकार का काम है कि मनीष की जानकारी के हिसाब से दाऊद को भारत लाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.