Move to Jagran APP

भयंकर जल त्रासदी के बाद अब शव उगलने लगा बनासकांठा

जलप्रलय से राज्य में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है वहीं हजारों मवेशियों के बहने की खबर है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Wed, 26 Jul 2017 04:28 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jul 2017 04:28 PM (IST)
भयंकर जल त्रासदी के बाद अब शव उगलने लगा बनासकांठा
भयंकर जल त्रासदी के बाद अब शव उगलने लगा बनासकांठा

अहमदाबाद। भयंकर जल त्रासदी झेल चुका बनासकांठा अब शव उगलने लगा है, धानेरा के पास रुणी गांव के एक घर से 17 शव निकाले गए जो बाढ़ के पानी से काल के गाल में समा गये। बाढ़ के हालात मेंउनके पास प्रशासन कोई मदद नहीं पहुंचा सका। मरने वाले सभी एक ही परिवार के पांच भाईयों के परिजन हैं। जलप्रलय से राज्य में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है वहीं हजारों मवेशियों के बहने की खबर है। 

loksabha election banner

बनासकांठा में रात व बचाव कार्य के लिए अब नौसेना को भीबुला लिया गया है। जामनगर व पोरबंदर से नौसेना व एनडीआरएफ की टीमें यहां ग्रामीणों को बचाने में जुट गई है। वायुसेना के दस हेलीकॉपटर, एनडीआरएफ की करीब 15 टीमें, बीएसएफ के व सेना के 200 जवान यहां पहले से राहत कार्य में जुटे हुए हैं। थरा गांव के पास रुणी गांव में एक ही मकान से 17 शवों के मिलने केबाद मरने वालों की संख्या सौ के पार हो गई है, नदी के पट व गांवों में अभी और कई शव मिलने की आश्का है जबकि हजारों मवेशियों के बहने की आंशंका है। वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला ने प्रधानमंत्री के 500 करोड के राहत पैकेज को नाकाफी बताते हुए इसे 200 करोड बढाने की मांग की है, उन्होंने बाढ़ व भारी बरसात के चलते हुई जान माल के नुकसान के लिए सरकार व प्रशासन को जिम्मेदारी बताया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.