Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने याद दिलाये कांग्रेस काल के बुरे दिन

गुजरात यात्रा पर आए पीएम मोदी ने अरावली जिले के मोडासा में एक जनसभा में कहा कि सरकारी बस में कंधे पर थैला लटकाते हुए कभी वे यहां आया करते थे।

By Babita KashyapEdited By: Published: Sat, 01 Jul 2017 12:29 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jul 2017 12:37 PM (IST)
पीएम मोदी ने याद दिलाये कांग्रेस काल के बुरे दिन
पीएम मोदी ने याद दिलाये कांग्रेस काल के बुरे दिन

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस को खूब आड़े हाथ लिया। उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल की दुश्वारियों का खाका खींच डाला। मौका था उत्तर गुजरात में 570 करोड़ की लागत की तीन जल परियोजना के उद्घाटन का। मोदी ने कहा आज के युवाओं को पता ही नहीं की उनके बड़ों ने पानी व बिजली के लिए भी कितनी तकलीफ देखी है। कांग्रेस के  शासन में योजनाएं कागज पर बनती थीं। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद लोगों की जिंदगी को आसान कर दिया।

loksabha election banner

गुजरात यात्रा पर आए पीएम मोदी ने अरावली जिले के मोडासा में एक जनसभा में कहा कि सरकारी बस में कंधे पर थैला लटकाते हुए कभी वे यहां आया करते थे। मोडासा, बायड, अरावली इन गांवों से उनका पुराना नाता है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में चुनाव जीतने भर के लिए काम करती थी। चुनाव आते टुकड़े फेंके और चुनाव जीत लिया लेकिन भाजपा ने विकास को मूलमंत्र बनाकर लोगों को पानी, बिजली, सड़क आदि की समस्या से स्थाई रूप से निजात दिलाया। उन्होंने कहा आज के युवाओं को अपने बड़ों से पूछना चाहिए कि कैसे माता-बहनें किलोमीटर दूर से सिर पर पानी लाती थीं। शाम को पढ़ाई के लिए बड़े भाई को बिजली का इंतजार करना पड़ता था। मोदी ने कांग्रेस पर जनता को विकास से वंचित रखने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि पहले नेता व अफसरों को गांव में अकाल राहत मिट्टी खुदाई के काम की अर्जियां दी जाती थीं। मिट्टी खोदकर सड़क बनाने के लिए डाल देने को ही विकास मान सरपंच इतराया करते थे। मोदी ने कहा कि वात्रक, मेश्वा व माही नदी में कभी बच्चे क्रिकेट खेला करते थे। नदियों का पानी बहकर समुद्र में चला जाता था। पहले किसी ने विचार ही नहीं किया कि नहर बनाकर इसका पानी खेती के काम में लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि इस 570 करोड़ की योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इससे 608 गांव के 8 लाखों लोगों को पानी मिलेगा। पहले चरण में 237 गांवों को पानी दिया जाएगा।

कपड़ा उत्पादन में भारत की विश्व में हिस्सेदारी 11 प्रतिशत

गांधीनगर महात्मा मंदिर में टेक्सटाइल इंडिया 2017 के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा कि कपड़े के उत्पादन में दुनिया में भारत की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत है। पिछले वर्ष सवा दो लाख करोड़ से भी अधिक का निर्यात हुआ। देश में एक करोड़ 10 लाख बुनकर, 5 करोड़ कपड़ा व्यापारी हैं। भारत का कपड़ा उद्योग 85 अरब डॉलर का है। इससे 6 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। मोदी ने फार्म, फैब्रिक, फैशन व फॉरेन का मंत्र देते हुए कहा कि देश के कपड़ा उत्पादन में बड़ा सामथ्र्य है। सरकार इसे बढ़ावा देने व विदेशी निवेश के लिए नियमों में ढील देगी। नई पॉलिसी के तहत आयकर कानून में भी छूट देगी। समारोह में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थी। इससे पहले उन्होंने मेगा टेक्टाइलस ट्रेड शो का उद्घाटन किया।

खेल को कैरियर बनाएं युवा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि यह जनधारणा बदले कि खेल को कैरियर नहीं बनाया जा सकता। मैं इस पूरी प्रक्रिया को बदलना चाहता हूं। उन्होंने अहमदाबाद के मणिनगर में एक आधुनिक स्पोट्र्स कांप्लेक्स का उद्घाटन किया। एरीना नाम के इस खेल परिसर को गुजरात सरकार और निजी कंपनी ट्रांस्टेडिया ने मिलकर बनाया है।  

यह भी पढ़ें: गुजरात के विकास को नई ऊंचाई देगी नर्मदा परियोजना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.