Move to Jagran APP

मोदी कल करेंगे वाईब्रेंट का आगाज, स्टॉक एक्सचेंज का उदघाटन आज

गुजरात सरकार के 8वें वाईब्रेंट निवेशक सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार शाम को ही सुरक्षा राउण्ड के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम वाईब्रेंट का उदघाटन करेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 09 Jan 2017 05:36 AM (IST)Updated: Mon, 09 Jan 2017 05:57 AM (IST)
मोदी कल करेंगे वाईब्रेंट का आगाज, स्टॉक एक्सचेंज का उदघाटन आज

अहमदाबाद। गुजरात सरकार के 8वें वाईब्रेंट निवेशक सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार शाम को ही सुरक्षा राउण्ड के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम वाईब्रेंट का उदघाटन करेंगे। मोदी सोमवार शाम को अहमदाबाद पहुंचकर विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

loksabha election banner

पीएम मोदी अाज जाएंगे गुजरात, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

वाईब्रेंट गुजरात अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेेलन 2017 में 30 लाख करोड के 27 हजार एमओयू होने की संभावना है। सातवें वाईब्रेंट महोत्सव में 25 लाख करोड रुपयों के निवेश प्रस्ताव हुये थे। शनिवार तक 22 हजार 644 एमओयू पंजीकृत किये गये। सबसे अधिक लघु एवं मध्याम उद्योगों में निवेश की उम्मीलद है। इसके अलावा फूड पार्क, रेलवे, शहरी विकास, इंजीनियरिंग, उच्च एवं तकनीक शिक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा, तेल एवं गैस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रो,खान एवं खनिज क्षेत्र में निवेश के लिये देशी विदेशी कंपनियां आगे आई हैं। वाईब्रेंट का उदघाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

प्रधानमंत्री सोमवार शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे। वे शाम 4 बजे गांधीनगर रेलवे स्टे शन के नवनिर्माण का शिलान्योस करेंगे। यहां 300 करोड की लागत से रेलवे ट्रेक पर फाइव स्टार होटल भी बनेगी। इसके बाद हेलीपेड मैदान में मेगा ट्रेड शो का उदघाटन करेंगे। इसमें १५०० स्टॉमल लगी हैं। शाम ६ बजे पीएम गांधीनगर गिफ़ट सिटी में बीएसई के अंतरराष्ट्रीटय फाइनेंस सेंटर का विधिवत उदघाटन करेंगे। गिफ़ट सिटी अहमदाबाद की सबसे ऊंची बिल्डीं ग है जिसका निर्माण मोदी के मुख्यीमंत्री रहते हुआ था। यहां चल रहे बीएसई के स्टॉ क एक्सयचेंज का टर्न ओवर १५०० करोड पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को पीएम के दौरे से पहले रविवार शाम यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। रुपाणी ने कहा कि भविष्यप में गुजरात आर्थिक हब के रुप में उभरेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री साइन्सं सिटी में आयोजित नोबल विजेताओं के साथ सेमिनार में शामिल होंगे। सेमिनार का प्रसारण राज्या के विविध कॉलेज व विश्व विद्यालयों के साथ देश के शैक्षणिक व अन्यम चैनलों पर किया जायेगा। प्रधानमंत्री उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के रात्रि भोज में शिरकत के बाद रात्रि निवास राजभवन में करेंगे।
सुखोई व सूर्यकिरण ने दिखाये करतब गांधीनगर में वायूसेना के सुखोई ३० व सूर्यकिरण टीम ने एयरशो का रिहर्सल किया। सोमवार सुबह वायूसेना की ओर से गांधीनगर में एयर शो किया जायेगा ताकि युवाओं में वायुसेना के प्रति उत्सायह व जागरुकता पैदा की जा सके।

अहमदाबाद। वाईब्रेंट गुजरात से पूर्व राज्या के शिक्षा क्षेत्र में निवेश के लिये सैकडों करोड के १५७ एमओयू किये गये। शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्मा ने इसकी जानकारी दी।
गांधीनगर में शिक्षामंत्री चूडास्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 157 एमओयू किये हैं,, इनमें 7 निजी विश्व विद्यालय, 103 शैक्षणिक संस्थाययें, 8 स्टाार्ट अप व रिसर्च संस्था्एं, 18 सकिल डवलपमेंट व २१ शैक्षणिक क्षेत्र के आनुषांगिक सुविधाओं के लिये शामिल हैं। शिक्षामंत्री ने बताया कि रीतनंद बलदेव एजुकेशन एमिटी युनिवर्सिटी के लिये जबकि केडिला फार्मा इन्द्रनसील विश्वीविद्यालय के लिये एक – एक हजार करोड का निवेश करेंगे। एशिया चैरीटेबल ट्रस्ट निजी विवि पर 600 करोड, जीपी जैन चैरीटेलब ट्रस्ट इंजीनियरिंग, मेडिकल, आयुर्वेद, फार्मा व स्टौर्ट अप पर 100 करोड रु का निवेश करेगा।

12 वर्ष के लड़के की मदद के लिए आगे आए प्रधानमंत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.